मैनपुरीअन्न महोत्सव योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मैनपुरी : ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरीअन्न महोत्सव योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया
अन्न महोत्सव योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया किशनी मैनपुरी किशनी विकास खण्ड की ग्राम सभा बघौनी की राशन डीलर शशी प्रभा के पुत्र विनय यादव द्वारा अन्न महोत्सव योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में बघौनी के समाजसेवी महेश चन्द्र अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि का राशन डीलर प्रतिनिधि विनय यादव ने आम का पौधा भेंटकर स्वागत किया। समाजसेवी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि उसके द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याण योजनाएं निचले स्तर तक पहुंचे।आज सरकार ने महामारी में गरीबों को निःशुल्क राशन देकर साबित कर दिया है कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो गरीबो का हितैषी है पिछली सरकारों में राशन गोदामों से गायब हो जाता था।आज सरकार की नीति से आम जनमानस खुश है।इसके अलावा सिंगनी,मुड़ौसी, मनिगाव, हुसैनपुर, अरसारा,रामनगर,हिरौली, जवापुर,किठाह, दर्जनों जगहों पर राशन वितरण किया गया।और राशन उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाया गया।फोटो परिचय।किशनी की ग्राम सभा बघौनी पर राशन के साथ कार्डधारक ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |