समस्तीपुर पूसा स्टेशन पर मनाया जाएगा अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर पूसा स्टेशन पर मनाया जाएगा अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट  )


                             समस्तीपुर पूसा स्टेशन पर मनाया जाएगा अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस

पूसा स्टेशन पर मनाया जाएगा अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस। समस्तीपुर जिले के पुसा में अमर शहीद खुदीराम बोस का 11 अगस्त को शहादत दिवस है। शहीद के शहादत दिवस को लेकर रेल विभाग ने समस्तीपुर रेल मंडल के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शहादत दिवस में रेल राज्यमंत्री का उद्बोधन होगा। मंत्री के संभावित दौरे को लेकर सोनपुर रेल मंडल के बडे़ अधिकारियों ने पूसा स्टेशन का दौरा तेज कर दिया है। इस क्रम में विशेष निरीक्षण यान से सोनपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अरुण कुमार यादव पूरी टीम के साथ पूसा स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में चल रहे काम को देखा। साथ चल रहे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते गये। स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में मुख्य कार्यक्रम होने की संभावना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से बातचीत की। समय सीमा के भीतर बेहतर व्यवस्था करना उनका मुख्य उद्देश्य है। रेलवे सूत्रों के अनुसार स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में शहादत दिवस कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाया जायेगा। मौसम को देखते हुए पंडाल पूरी तरह वाटर प्रूफ तैयार कराया जायेगा। एडीआरएम के साथ रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर के कमांडेंट एच श्रीनिवास राव, निरीक्षक विजय रंजन प्रसाद,पूसा पोस्ट प्रभारी राजकुमार,मेजर ताहिर अली, प्रमोद कुमार,एस एस संतोष कुमार श्रीवास्तव, रेल मंडल के इंजीनियरिग विभाग के अधिकारी सहित अन्य रेल कर्मी उपस्थित थे। बताते चलें कि विगत शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने भी मंडल स्तरीय पूरी टीम के साथ खुदीराम बोस पूसा स्टेशन का निरीक्षण किया था।शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये थे। बहरहाल, रेलवे द्वारा पहली बार खुदीरामबोस के शहादत दिवस पर पूसा स्टेशन परिसर में कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!