अयोध्या राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 70 हजार बच्चों किशोरों को खिलाई जा रही है अल्बेंडाजोल 2 अगस्त से 12 अगस्त तक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 70 हजार बच्चों किशोरों को खिलाई जा रही है अल्बेंडाजोल 2 अगस्त से 12 अगस्त तक
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 70 हजार बच्चों किशोरों को खिलाई जा रही है अल्बेंडाजोल 2 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा, डोर टू डोर कार्यक्रम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में 2 अगस्त से 12 अगस्त तक चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल 70 हजार बच्चों एवं किशोरों को पेट के कीड़ा मारने की दवा एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विकासखंड क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों द्वारा डोर टू डोर लोगों के घर घर पहुंच कर 1 वर्षों से 19 वर्ष के उम्र के बीच के बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट वितरित की जा रही है। सर्वे में चिन्हित किए गए कुल 70 हजार बच्चों एवं किशोरों को अल्बेंडाजोल टेबलेट सेवन के लिए दी जा रही है। जिसके लिए फ्रंट लाइन पर कार्य कर रही विकासखड क्षेत्र की 179 आशा एवं 175 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि स्कूलों में अवकाश होने के चलते इस बार कार्यक्रम डोर टू डोर घर-घर किया जा रहा है। इसके पूर्व लोगों के घर घर पहुंच कर डोर टू डोर टेबलेट वितरित करने के साथ स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की जाती थी। कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की मानिटरिंग भी की जा रही है। पेट में कीड़े होने के चलते बच्चों के पेट में दर्द, दस्त, शारीरिक विकास में कमी, खून की कमी, काम करने एवं पढ़ने लिखने में अरुचि सहित अन्य स्वास्थ्य की समस्या पैदा होती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकत्रियों द्वारा एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित करने के साथ स्वच्छता अपनाने, खान-पान पर ध्यान देने और बीमारियों से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |