लखीमपुर स्वास्थ्य मंत्री सेवाओं की पड़ताल निर्देश दिए कि बेहतर कार्य योजना एवं रणनीति के साथ सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर स्वास्थ्य मंत्री सेवाओं की पड़ताल निर्देश दिए कि बेहतर कार्य योजना एवं रणनीति के साथ सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर खीरी : (ऋषि राज – ब्यूरो रिपोर्ट )



लखीमपुर स्वास्थ्य मंत्री सेवाओं की पड़ताल निर्देश दिए कि बेहतर कार्य योजना एवं रणनीति के साथ सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए
खीरी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल, जानी जमीनी हकीकत सीएससी फरधान में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ लखीमपुर खीरी 09 अगस्त 2021 : सोमवार को मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उप्र जय प्रताप सिंह अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी के एलआरपी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने अपर निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेयी, सीएमओ समेत सभी एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ की बैठक ली एवं स्वास्थ्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व संकेतको पर बिंदुवार समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कोविड से निपटने के लिए की गई तैयारियों भी बताइ। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र भटनागर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़रधान पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी की मौजूदगी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी परिसर का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं कि ना केवल जानकारी ली बल्कि मौजूद लोगों से इसकी हकीकत जानी। प्रत्येक माह के 09 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। जिसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वह यहां आए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीवी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत के तहत वितरित कार्ड व उपचारित मरीजों की संख्या समेत विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज लोकार्पित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए पूरा स्वास्थ्य महकमा सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की वृहद समीक्षा की एवं गत अभियान की प्रगति जानी। उन्होंने सीएचसी परिसर में चिकित्सा सुविधाओं की न केवल पड़ताल की बल्कि मौजूद लोगों से स्वास्थ्य महकमे द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता जानी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है। अधीक्षक के कक्ष में उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी द्वारा अब तक किए गए वैक्सीनेशन के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि बेहतर कार्य योजना एवं रणनीति के साथ सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए।


ज़िला क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

You may have missed

error: Content is protected !!