परमात्मा की निस्वार्थ भक्ति से दुख सुख में बदलता है : मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 परमात्मा की निस्वार्थ भक्ति से दुख सुख में बदलता है : मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मैनपुरी : (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )


 परमात्मा की निस्वार्थ भक्ति से दुख सुख में बदलता है : मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर

कस्बा करहल के पुराना थाना रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में जैन मुनि मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी प्रवचन में कहा मानव जीवन अनादिकाल से जन्म और मरण के दुखों को भोग रहा है । संसार में मुख्य रूप से तीन प्रकार के दुख होते हैं। जन्म का दुख मरण का दुख और बुढ़ापे का दुख, संसार में प्राणी हर प्रकार के दुख सहन कर सकता है लेकिन जन्म और मरण के दुख जो सहता है वही इसकी पीड़ा को जानता है। लेकिन हमारी स्थिति बड़ी ही अजीब है। हम जैसे-जैसे बड़े हुए उन पीडाओ भूल गए। यदि आज पीड़ाओं का स्मरण हो जाए तो हमारा जो आपका आचरण छूट जाएगा। इस मनुष्य जीवन को पाने के बाद इसका थोड़ा उपयोग स्वयं को जानने में करें। हमारी भूलने की परंपरा के कारण ही दुखों का भंडार भरता जा रहा है । और सुख का भंडार खाली हो गया हमें उस आत्म निधि को पाने के लिए हमें अपनी आस्था का केंद्र परमात्मा को बनाना चाहिए। परमात्मा की भक्ति ही हमारे लक्ष्य की पूर्ति कर सकती है। परमात्मा की भक्ति के द्वारा कर्म श्रंखला कट जाती है अशुभ पाप कर्म का उदय शांत हो जाता है। परमात्मा की निस्वार्थ भक्ति करने से जो पुण्य की प्राप्ति होती है उससे हमारे कष्ट स्वतः ही दूर हो जाते है । जिस समय हमारा मन परमात्मा की भक्ति में लग जाता है तो हमें पुण्य की प्राप्ति होती है हमारा उपयोग अशुभ कार्यों से बचता है। भक्ति की शक्ति के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में जो रूपांतरण आता है वह व्यक्ति को सुख की अनुभूति कराता है । मंगलवार के सौधर्म इंद्र मनोज कुमार, प्रीति जैन कुबेर इंद्र रजत जैन, विधि जैन व शांतिधारा महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मनोज जैन, मनीष जैन ऋषभ जैन, रौनक जैन, सचिन जैन, अंकित जैन, रजत जैन ने की। इस अवसर पर समाज के लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!