समस्तीपुर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में फिर हुई हत्या, सीमेंट व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में फिर हुई हत्या, सीमेंट व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के शिवरा नहर के पास मंगलवार की दोपहर दो बाईक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यवसाई की हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये। मृतक की पहचान बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मठ टोला निवासी रामकुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू के रूप में की गई है। घटना के सिलसिले में ग्रामीणों ने बताया कि रुपौली गांव के पास एनएच 28 के किनारे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सीमेंट का दुकान था। मंगलवार को भी दुकान से अपने घर की ओर बाईक से जा रहे थे। इसी दौरान शिवरा नहर के निकट दो बाईक पर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने उक्त व्यवसाई को 7 गोलियां दाग दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर आने लगे तो सभी अपराधी भाग निकले। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों ने मुसरीघरारी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना का कारण संवाद प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो पाया था। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है, इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कुंदन देवी, पुत्र अमन कुमार एवं अमर कुमार का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इतना ही नहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं, उन्होंने कहा कि जांचोपरांत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |