समस्तीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर चौक पर अवस्थित नॉलेज अकैडमी के छात्रा के साथ की गई छेड़खानी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर चौक पर अवस्थित नॉलेज अकैडमी के छात्रा के साथ की गई छेड़खानी
खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर चौक पर मनचलों से झड़प, शिक्षक समेत कई छात्रा और छात्र घायल। खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर चौक पर अवस्थित नॉलेज अकैडमी के छात्रा के साथ की गई छेड़खानी। शिक्षकों के द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने शिक्षक सहित कई छात्र व छात्राओं को जमकर पीटा। सभी जख्मियों का उपचार जारी। इस सिलसिले में आसपास के लोगों ने बताया कि आज सुबह के करीब 9 बजे नॉलेज अकैडमी के छात्रा कोचिंग से पढ़कर बाहर निकली ही थी कि कुछ मनचलों के द्वारा लड़की के साथ अपशब्द का प्रयोग करते हुए दुपट्टा पकड़कर खिंच लिया गया। जिसके बाद उक्त लड़की ने इसकी सिकायत अपने सिक्षकों से की जहां से शिक्षक उक्त स्थल पर पहुंचकर मनचले लड़कों को समझाने का प्रयास किया तभी उन लोगों ने शिक्षक सहित कोचिंग संस्थान पर कई लड़कों के साथ हमला बोल दिया। जिसमें कोचिंग के कई छात्र एवं छात्राएं जख्मी हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए पीएचसी खानपुर में भर्ती कराया गया है। इससे आक्रोशित छात्र व छात्राओं ने खानपुर से समस्तीपुर जाने वाली मुख्य सड़क को डेकारी चौक के पास जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंसाफ करने का गुहार लगाने लगे। फिलहाल समस्तीपुर इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, खानपुर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, वारिसनगर थाना संतोष कुमार एवं मथुरापुर ओपी के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। छात्राओं का आरोप है कि हमलोग जब भी कोचिंग पढ़ने जाते हैं तो पहले से कई लड़के नशे के हालत में कोचिंग के पास खड़ा रहता है जिसके द्वारा गलत कॉमेंट हम लड़कियों पर किया जाता है। वहीं लड़कियों ने बताया कि आज तो हद हो गई गलत कॉमेंट के साथ लोग आज लड़कियों का दुपट्टा खिंच लिया। जिसका विरोध करने पर चार से पांच लड़के कोचिंग के अंदर घुसकर तोरफोड़ करना शुरू कर दिया। वहीं लड़कियों के साथ मारपिट कि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |