पीपल्स जस्टिस पार्टी युवा शक्ति दल ने अपनें देश के नागरिकों के हक अधिकार व उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की आवाज को लगातार उठा रही है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम ब्यूरो रिपोर्ट )
पीपल्स जस्टिस पार्टी युवा शक्ति दल ने अपनें देश के नागरिकों के हक अधिकार व उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की आवाज को लगातार उठा रही है
पीपल्स जस्टिस पार्टी, युवा शक्ति दल ने अपनें देश के नागरिकों के हक अधिकार व उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की आवाज को लगातार उठा रही है, दिल्ली मे 9 साल की बच्ची व बिहार मे 8 साल की बच्ची के साथ बल्तकार हत्या कर दी गई, जिसमें PJP, YSD ने जिला गौतमबुद्धनगर कि नोएडा विधायक मे अपनी दोनों बहनों को इन्साफ दिलाने के लिए व माताओं, बहनों को जागरूक करने के लिए, 25 फुटा, छजारसी गांव, छजारसी कलोनी, चोटपुर कलोनी, आश्रम कलोनी, गौशाला कलोनी मे मार्च निकाला, जबतक बहनों को न्याय नहीं मिलता प्रदर्शन रुकेंगे नहीं। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत रवि गौतम : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(PJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष(YSD)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |