अयोध्या प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वति जल जीवन मिशन,हर घर जल ग्राम पे़यजल स्वच्छता समिति
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( पृथ्वीराज ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वति जल जीवन मिशन,हर घर जल ग्राम पे़यजल स्वच्छता समिति
भारत सरकार द्वारा संचालित तथा प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वति जल जीवन मिशन,हर घर जल ग्राम पे़यजल स्वच्छता समिति,जल शक्ति अभियान व उन्मुखीकरण के लिए हुई बैठक अयोध्या जनपद के बीकापुर बिकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूल्हेपुर मे भारत सरकार द्वारा संचालित तथा प्रदेश सरकार द्वारा क्रियािन्वत जल जीवन मिशन,हर घर जल ग्राम पे़यजल स्वच्छता समिति,जल शक्ति अभियान व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिस पर समस्त तैय्यारियों के लेकर की गई बैठक ,जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा सर्वोदय ग्राम उद्योग संस्थान के माध्यम से कार्य किया जा रहा है,कार्य जिसमें राजेश कुमार सिंह समन्वयक जल निगम अयोध्या द्वारा बीकापुर ब्लाक छेत्र ग्राम पंचायत सूल्हेपुर के ग्रामीणो के बीच वैठक किया,जिस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शारदा प्रसाद वर्मा,निजाम,ताहिर बेगम,रविन्दर भारती,सदानंद,कुंवर बहादुर सिंह,सहित विद्यालय के बच्चे ने बैठक मे भाग लिया ,जिस मौके पर अन्य ग्रामीण भी रहे मौजूद।
न्यूज रिपोर्टर-पृथ्वीराज उमरनीपिपरी बीकापुर अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |