लखीमपुर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खीरी जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खीरी जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर : ( सर्वेश कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )


                       लखीमपुर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खीरी जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया

प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़ा, रौतापुर गांव में 57 में 53 अपात्र प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खीरी जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। लखीमपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में खीरी जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां योजना में अपात्रों को पात्र बताकर सूचीबद्ध कर लिया गया। गनीमत ये रही कि ऐन मौके पर इसकी शिकायत डीएम डॉ. अरविद चौरसिया के पास पहुंची। परियोजना निदेशक केके पांडेय ने गांव पहुंच कर जांच की। जिसमें 57 में 53 अपात्रों के नाम काट दिए गए। सूची से नाम काटे जाने से गुस्साए अपात्रों ने मितौली ब्लाक परिसर के आवास में रह रहीं ग्राम सचिव गीता गौतम की कार में तोड़फोड़ की। पूरा मामला मितौली ब्लाक की ग्राम पंचायत रौतापुर का है। यहां सूची तैयार करने वाले जिम्मेदारों ने पात्र, अपात्र में कोई भेद नहीं रखा। जांच करने पहुंचे परियोजना निदेशक यह देख कर दंग रह गए कि जिन झोपड़ी वालों को प्रधानमंत्री आवास देना है, उनकी जगह पर ऐसे लोगों के नाम का चयन किया गया है, जिनके पक्के मकान बने हुए हैं। रौतापुर के बाद परियोजना निदेशक ने तीन और ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया। जिसके बाद सभी अपात्रों के नाम पात्रता सूची से काट दिए गए। फर्जी मीटर से लगाया जा रहा करोड़ों का चूना, मची खलबली परियोजना निदेशक ने बताया कि मितौली ब्लाक में 1500 प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं। जिसमें रौतापुर में अपात्र पाए गए हैं। इस मामले की पुष्टि के बाद जिलेभर के बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि पात्र लाभार्थियों की सूची में जो लोग भी शामिल हैं, उनका एक बार फिर से सत्यापन करा लिया जाए। जिससे अपात्रों को बाहर किया जा सके। परियोजना निदेशक के सत्यापन के दौरान रौतापुर ग्राम पंचायत की सेक्रेटरी गीता गौतम भी साथ थीं। जब उनके नाम का आवास सूची से नाम काट दिया गया तो सभी आक्रोशित हो गए। बताते हैं कि सेक्रेटरी रात में जब सत्यापन कर घर पहुंचीं तब कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। सेक्रेटरी ने मितौली थाने में इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि तोड़फोड़ करने वाले कौन लोग थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!