समस्तीपुर: मोहर्रम और सावन पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर: मोहर्रम और सावन पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

समस्तीपुर: (जकी अहमद ब्यूरो – रिपोर्ट )


समस्तीपुर: मोहर्रम और सावन पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक

मथुरापुर ओपी थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर वारिसनगर के अंचलाधिकारी कमल कुमार एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक में सभी राजनीतिक दल, जन प्रतिनिधि, मुहर्रम अखाड़ा के सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। इस बैठक में सीओ कमल कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति किसी भी तरह की जुलूस ताजिया एवं भीड़ ईकट्ठा नहीं करना है। इतना ही नहीं डीजे एवं बाजा पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा, जबकि ताजिया को लेकर मिट्टी लाने का रस्म अदा करने के लिए मात्र दो लोग ही जाकर मिट्टी लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में नमाज़ आदि अदा करेंगे। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि आगामी सावन के पूर्णिमा को किसी भी मंदिर में न तो जलाभिषेक करना है और ना ही भीड़ लगाना है। उन्होंने कहा कि आगामी मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। ईधर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि कहीं भी भीड़ लगाकर चौंक चराहों पर ताजिया लगाकर डीजे बजाते देखे जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में समाज सेवी ईमाम रिज़वी, हांसा के पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, रंजीत कुमार, सरपंच अब्दुल कलाम राजा, दिनेश पासवान, मुन्ना जी, प्रेम प्रकाश, अब्दुस समद खां, संतोष कुमार साह, अब्दुल कादिर, इजहार अहमद खां, जीवछ पासवान, गुलशेर राजा, मो0 अनवर, धर्मेंद्र पासवान, रंजीत कुमार, सैफ अली खां, मो0 महफूज आलम, मो0 तबरेज, रामजी महतो, मो0 इकबाल, मो0 युनूस उर्फ राजा, रामचंद्र शर्मा, जाप पार्टी के लीडर राजा जी, दीप नारायण चौधरी, मो0 शमी, मो0 मुस्ताक कुरैशी, सुरेन्द्र साह, एसआईं अर्जुन प्रसाद सिंह, उमा कांत, एएसआईं अवधेश प्रसाद, मो0 याकूब, राम कुमार राय, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!