थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को दो अदद अवैध तमंचा देसी 315 बोर मय चार अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल, चार अदद चोरी व लूटे गये मोबाइल व थाना शिकोहाबाद से सम्बन्धित लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के साथ किया गया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को दो अदद अवैध तमंचा देसी 315 बोर मय चार अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल, चार अदद चोरी व लूटे गये मोबाइल व थाना शिकोहाबाद से सम्बन्धित लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के साथ किया गया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इण्डिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दीसमाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

 फिरोजाबाद : (आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )


थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को दो अदद अवैध तमंचा देसी 315 बोर मय चार अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल, चार अदद चोरी व लूटे गये मोबाइल व थाना शिकोहाबाद से सम्बन्धित लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के साथ किया गया गिरफ्तार

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को दो अदद अवैध तमंचा देसी 315 बोर मय चार अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल, चार अदद चोरी व लूटे गये मोबाइल व थाना शिकोहाबाद से सम्बन्धित लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के साथ किया गया गिरफ्तार ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में सुरक्षा चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/8/2021 को समय 12.30 बजे पायनियर तिराहे से दो नफर अभियुक्तगण 1. पंकज यादव पुत्र रामबहादुर यादव 2. अमरदीप पुत्र राकेश कुमार को अवैध तमंचा कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल व थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से सम्बन्धित लूट के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनकी निशांदेही पर थाना शिकोहाबाद की एक अन्य लूट की घटना में प्रयोग की गयी हीरो होन्डा स्पेलन्डर प्रो को अभियुक्त अमरदीप के मसकन से बरामद तथा चोरी व लूट के मोबाइल खरीदने वाले अभियुक्त रामकैलाश पुत्र हरिगोपाल को आसफाबाद स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चार अदद चोरी व लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं । जिनको अभियुक्त अमरदीव व पंकज यादव द्वारा बिक्री किया जाना बताया गया है, जिनमे से एक मोबाइल थाना मक्खनपुर के मु0अ0स0 223/21 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित है । अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । नोट – थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से दिनांक 27/3/2021 को ग्राम नंगला पोहपी के पास से मोटरसाईकिल सवार एक पुरूष व महिला को रोक कर तमंचे की बट से घायल कर हीरो होन्डा सवार अभियुक्त पंकज व अमरदीप उपरोक्त तथा जितेन्द्र ने सोने के जेवरात व मोबाइल फोन की लूट की थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 186/21 धारा 394 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए लूटा गया माल बरामद हुआ है ।
2. थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में दिनांक 15/7/2021 को डाहिनी पुलिया से डडियामई को जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल सवार एक महिला व पुरूष को रोककर तमंचे की बट से घायल कर अपाचे मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त पंकज, अमरदीप तथा प्रदीप उर्फ पिद्दी ने सोने के जेवरात, 15 हजार रूपये व एक मोबाइल फोन की लूट की थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 460/21 धारा 394 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । अभियुक्तगण ने अभियोग उपरोक्त की घटना का इकबाल किया तथा अभियुक्तगण से लूट का माल बरामद हुआ ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. पंकज यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी आसफाबाद फाटक के पास गुरुदेव नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. अमरदीप पुत्र राकेश कुमार निवासी यादव नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. रामकैलाश पुत्र हरिगोपाल निवासी आलमपुर कनैटा थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता फऱार अभियुक्तगणः-
1. प्रदीप उर्फ पिद्दी पुत्र उदयवीर यादव निवासी दुधरई खेडा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. जितेन्द्र सिहं पुत्र रक्षपाल सिहं निवासी खेडा गणेशपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरणः-
1. 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 4 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर ।
2. 01 मोटरसाईकिल अपाचे रंग सफेद रजि0न0 UP 83 BY 4325 (फर्जी नं0 अंकित) जिसका सही नम्बर DL 8S CD 0291
3. 01 मो0 साईकिल स्पेलंडर प्रो बिना नम्बर जो आगरा से चोरी होना बताया गया ।
4. 04 अदद चोरी व लूट के मोबाइल फोन बरामद ।
5. 02 गले की चैन पीली धातु , 02 जोडी झुमके पीली धातु, 02 चूडियां , 08 अंगूठी लेडिज सोने के सम्बन्धित मु0अ0स0 186/21 धारा 394/411 भादवि0 तथा मु0अ0स0 460/21 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद ।

अभियुक्त अमरदीप उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 223/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 224/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर
3. मु0अ0स0 225/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 186/21 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 460/21 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्त पंकज यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 223/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 224/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर
3. मु0अ0स0 226/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 186/21 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 460/21 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्त रामकैलाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 223/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 224/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिहं थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 धीरेन्द्र सिहं थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रवीन कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 घनश्याम यादव थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
5. का0 1177 हरवीर सिहं थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
6. का0 470 सुनील कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
7. का0 624 विष्णु कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
8. का0 371 उमंग कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
जनपद फिरोजाबाद ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!