गोरखपुर खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 6 नमूने, प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोरखपुर : (अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोरखपुर खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 6 नमूने, प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा
खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 6 नमूने, प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गोरखपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त के आदेश व जिलाधिकारी विजय किरण आनंद निर्देशानुसार आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के 6 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह बताया कि सोमवार को टीम ने पीपीगंज से दो छेने की मिठाई, एक बूंदी लड्डू का सहारा स्टेट कंपलेक्स एक पतिसा व चिप्स और भगत चौराहा से गुलाब जामुन का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है कार्रवाई के दौरान कैंपियरगंज में 30 किलो खराब व बासी की मिठाई जिसकी कीमत ₹9000 को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार नरेश कुमार तिवारी सूचित प्रसाद अजय कुमार सिंह कृष्ण चन्द राधेश्याम वर्मा नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्टर अवधेश कुमार गोरखपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |