गोण्डा ठगी का शिकार हुए गरीब किसान को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दिलाया न्याय, ठगी किए गए 96000 कराए वापस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोण्डा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक 20 /08 2021 दिन शुक्रवार
रक्षाबंधन सांग 2021 राखी डोले हे
गोण्डा ठगी का शिकार हुए गरीब किसान को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दिलाया न्याय, ठगी किए गए 96000 कराए वापस
थाना इटियाथोक अतर्गत रहने वाले देवेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पुत्र सुर्य प्रसाद त्रिपाठी ने जनपद बलरामपुर की स्टेट बैंक शाखा में अपना खाता खोलवाया हुआ है जहाँ से उसने KCC पर रूपये 1,50,000/- का लोन लिया था। माह जुलाई 2020 में बैंक द्वारा किसान देवेंद्र प्रसाद को ₹96000 रूपया लोन बकाया बताया गया था। जिस पर देवेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने उस बैंक से जुड़े एजेन्ट नीरज मिश्रा को KCC का बकाया 96000 रूपया बैंक में जमा करने हेतु दिया था तथा एजेन्ट नीरज मिश्रा ने उक्त रुपयों की फर्जी रसीद किसान देवेंद्र को दी थी। कुछ दिन बाद देवेंद्र द्वारा बैंक में जाकर जब अपने लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी की गई तो पता चला कि उसका बकाया पैसा बैंक में जमा ही नही है बल्कि एजेन्ट नीरज मिश्रा ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर ₹96000 रूपय ठग लिये है। इस पर देवेंद्र ने बैंक में जाकर अपनी समस्या के समाधान के लिए कई बार बैंक मैनेजर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियो से जाकर सम्पर्क किया तथा उक्त एजेन्ट नीरज मिश्रा से अपना पैसा वापस माँगा गया परन्तु उसकी समस्या का न तो कोई समाधान हुआ और न ही उसका पैसा वापस मिला। थक-हार कर देवेन्द्र प्रसाद ने दिनाकं 10.08.2021 को जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी व जालसाजी की घटना के बारे में बताकर अपना पैसा वापस दिलाने की फरियाद की थी जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं पीड़ित को उसका पैसा वापस दिलाने के लिए निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के फलस्वरूप थाना इटियाथोक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कल दिनाकं 18.08.2021 को पीड़ित को उसका पैसा वापस दिलवा दिया है। अपनी रकम को वापिस पाकर देवेन्द्र प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा का अभार व्यक्त किया।
जितेन्द्र कुमार
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा
मोबाइल नंबर 9919263925
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |