गोरखपुर गजेंद्र हत्याकांड: घर के आसपास ही घूम रही मासूम की हत्या की जांच, मां और पिता फिर बोले- ‘नहीं किसी से दुश्मनी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर गजेंद्र हत्याकांड: घर के आसपास ही घूम रही मासूम की हत्या की जांच, मां और पिता फिर बोले- ‘नहीं किसी से दुश्मनी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021


गोरखपुर गजेंद्र हत्याकांड: घर के आसपास ही घूम रही मासूम की हत्या की जांच, मां और पिता फिर बोले- ‘नहीं किसी से दुश्मनी

गजेंद्र हत्याकांड: घर के आसपास ही घूम रही मासूम की हत्या की जांच, मां और पिता फिर बोले- ‘नहीं किसी से दुश्मनी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके के मटिहानिया सोमाली गांव में पांच साल के मासूम गजेंद्र निषाद की हत्या में पुलिस 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस की जांच घर के आसपास रहने वाले लोगों के बीच ही घूम रही है। पुलिस ने गांव के तीन समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। हाथ बांधने में काले कपड़े का इस्तेमाल होने की वजह से पुलिस ने घटना के बाद एक तांत्रिक को हिरासत में लिया है, लेकिन उससे अबतक कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस तंत्र-मंत्र के चलते हत्या किए जाने के बिंदु के अलावा, खेत के विवाद व दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने पहली बार शव देखने वाले दूर के मामा धनंजय साहनी से भी शुक्रवार को गहराई से पूछताछ की है।जानकारी के मुताबिक एसपी नार्थ मनोज अवस्थी इस पूरे प्रकरण के जल्द खुलासे के लिए थाने पर ही कैंप किए हुए हैं। गजेंद्र के पिता दिलीप निषाद ने पुलिस को एक शख्स पर संदेह जाहिर करते हुए नाम भी बताया है।पिता के मुताबिक, वह गुरुवार की सुबह चार बजे उसे दिखाई दिया और उससे अक्सर खेत के मेड़ को लेकर विवाद भी होता है। पुलिस उस शख्स से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं पुलिस को घर के किसी करीबी पर भी संदेह है, मगर अभी गमगीन माहौल होने की वजह से पुलिस बहुत सख्ती से पूछताछ नहीं कर पा रही है। पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस तांत्रिक को हिरासत में लिया गया है उसके घर में सिलाई का भी काम होता है। बच्चे के हाथ पर जो काला कपड़ा था, वह नया ही था। इस वजह से उससे पूछताछ जारी है।पिता और मां फिर बोले, नहीं है दुश्मनी गजेंद्र के पिता दिलीप निषाद और मां से घटना के दूसरे दिन भी किसी से दुश्मनी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि उन्हें किसी पर भी संदेह नहीं है। मां ने बताया कि बेटा बगल में ही सोया था और छत के रास्ते ही कोई ले गया होगा, पर कौन? इसका अंदाजा नहीं है। उधर, पिता दिलीप का कहना है कि पुलिस को एक शख्स का नाम उन्होंने बताया है। हालांकि, उनका कहना है कि उससे भी कोई इतना बड़ा विवाद नहीं था, जिससे वह हत्या कर दे और किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। तांत्रिक के घर से आने जाने की बात परिवार के लोगों ने स्वीकार की है।चार अलग-अलग टीमें कर रही हैं जांच बच्चे को अगवा कर हत्या की जांच के लिए पुलिस की चार अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस की टीमें अलग-अलग पूछताछ कर दबिश देकर संदेह के आधार पर लोगों को पूछताछ के लिए भी ला रहीं हैं। यह है मामला पिपराइच के मटिहानिया सोमाली गांव में घर के छत पर परिजनों के साथ सो रहे पांच साल के एक बच्चे गजेंद्र निषाद को बुधवार की रात अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से अर्द्धनग्न हाल में गजेंद्र का शव मिला था। बच्चे के मुंह में उसकी पैंट ठूंसी हुई थी। दोनों हाथ पीछे की तरफ काले कपड़े से और पैरों को उसकी करधन (कमर में बांधे जाने वाली काली डोर) से बांध दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई थी कि बच्चे की मौत मुंह में कपड़ा ठूंसने से दम घुटने की वजह से हुई थी। पुलिस इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण कर हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है।पीड़ित परिवार से सपा प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की गजेंद्र की हत्या के बाद शुक्रवार को सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में अखिलेश यादव, अमरेंद्र निषाद, जितेंद्र सिंह अमित सिंह सैंथवार, सुरेंद्र निषाद, रणजीत पासवान, अजय यादव, श्यामदेव निषाद, दूधनाथ केवट, दिलीप यादव, राजकुमारी देवी, विरेंद्र गुप्ता, बिंदा देवी, नीलम पांडेय, राम नक्षत्र यादव, श्याम यादव, बाबूराम, फौजी कमलेश यादव, नीरज शाही विक्की निषाद आदि मौजूद रहे। निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने पहुंचकर दी सांत्वना निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के प्रदेश प्रभारी इं. सरवन निषाद शुक्रवार को सोमाली गांव पहुंचे। प्रदेश प्रभारी ने गजेंद्र के पिता दिलीप निषाद से मिलकर घटना पर शोक जताया और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही। सरवन निषाद ने कहा कि निषाद परिवार के बेटे की हत्या के मामले का तत्काल खुलासा व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा। प्रदेश प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने की भी मांग की। इसके अलावा मामले में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में सीओ से जानकारी ली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!