गोरखपुर रेलवे की जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने खाली कराया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर रेलवे की जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने खाली कराया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021


                         गोरखपुर रेलवे की जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने खाली कराया
गोरखपुर: रेलवे की जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने खाली कराया गोरखपुर में रेलवे की जमीन पर कब्जा करने की भू-माफिया की कोशिश को जिला प्रशासन ने असफल कर दिया। चेतावनी दी गई कि ऐसी किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कुछ भू-माफिया धर्मशाला के पास रेलवे की जमीन पर दीवार चलवाकर उस पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर दो फीट दीवार चलाने के साथ वहां लगा रेलवे का पत्थर भी उखाड़ दिया गया था। सूचना पर रेलवे के उप मुख्य इंजीनियर रविन्द्र मेहरा ने तत्काल डीएम से वार्ता कर कब्जा खाली कराने का निवेदन किया। इस पर डीएम ने मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजकर कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया। वहीं, दूसरी ओर आरपीएफ टीम पहुंच गई।दोनों टीमों ने तत्काल दो फीट तक बन चुकी दीवार को गिरवा दिया, साथ ही वहां प्रयोग में लाए जा रहे सामान को जब्त कर लिया है। रेलवे कब्जेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गया है। रविंन्द्र मेहरा ने बताया कि शुक्रवार को दोहपर एक बजे सूचना मिली कि कुछ लोगों ने धर्मशाला पुल के किनारे लगे रेलवे के पत्थर को उखाड़ दिया और वहां मिस्त्री और मजूदरों के साथ दीवार चलवा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद डीएम से संपर्क कर कब्जा को हटवाया गया है। इस काम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची थी। साथ ही आरपीएफ की फोर्स और विभाग के इंजीनियर भी पहुंच गए थे। टीम पहुंचने से पहले कब्जा करने वाला युवक वहां से फरार हो गया। निर्माण हो चुके दीवार गिरवाकर निर्माण में लाई जा रही सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!