गोंडा : समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे राम स्वरूप वर्मा-नंद किशोर वर्मा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे राम स्वरूप वर्मा-नंद किशोर वर्मा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23- अगस्त- 2021- सोमवार


गोंडा : समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे राम स्वरूप वर्मा-नंद किशोर वर्मा

राजनैतिक कबीर एवं समाज की शान थे महामना राम स्वरूप वर्मा। शोषित,वंचित समाज के आन-बान-शान थे महामना राम स्वरूप वर्मा। ‘जिसमें समता की चाह नहीं,वह बढ़िया इंसान नहीं। समता बिन समाज नहीं,बिन समाज जनराज नहीं।’ये अर्जक संघ के संस्थापक महामना राम स्वरूप वर्मा जी का लोकप्रिय नारा था। वे 7 बार विधायक रहे और मुख्यमन्त्री चौधरी चरण सिंह के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के रूप में क्रांतिवीर का कार्य करके 20करोड़ के लाभ का बजट पेश किया। वे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के निकट सहयोगी और चर्चित वित्त मंत्री रहे। साथियों झुको नहीं,बिको नहीं,रूको नहीं,हौसला करो,तुम हुक्मरान बन सकते हो,फैसला करो हुक्मरान बनो। ऐसी सोच के महानायक थे राम स्वरूप वर्मा। ‘उक्त विचार महामना राम स्वरूप वर्मा के 98वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को मकार्थीगंज बड़गांव में ए.के.नंद ,मास के राष्ट्रीय संगठक ने व्यक्त किया। एमवीएफ के राष्ट्रीय संयोजक नंद किशोर वर्मा एडवोकेट ने कहा कि समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे राम स्वरूप वर्मा। हनुमान प्रसाद जिलाध्यक्ष डाॅ.अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने कहा कि उनके तर्को का कोई विकल्प नहीं था।इंजी.एन.एन.भारती ने कहा संत कबीर की भांति वैचारिक क्रांति के महाप्राण थे राम स्वरूप वर्मा। इंजी.आदित्यकांत पटेल ने कहा कि ऐसे महानायक के विचारों को आत्मसात कर समता मूलक समाज बनाया जा सकता है। परमजीत ने कहा कि क्रांतिकारी विचारों के धनी थे राम स्वरूप वर्मा। करमजीत ने कहा कि ऐसे महापुरुष मानव मूल्यो के संरक्षक थे। कवलजीत ने कहा कि सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए वे आजीवन संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम में एनके वर्मा,आएल राक्षस,एचपी गौतम,एमएल गौतम,नरसिंह नारायण,अवधेश कुमार,एचपी बौद्ध,विशाल पटेल,एके पटेल,केजी गौतम,पीके गौतम,हरीराम,हरिप्रसाद बौद्ध आदि कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए जन्मोत्सव सम्पन्न कराया गया।

राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!