अयोध्या नोटिस मिलने के बाद अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों में मची हलचल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अगस्त- 2021- बुधवार
अयोध्या नोटिस मिलने के बाद अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों में मची हलचल
नगर पंचायत द्वारा सीएचसी बीकापुर के पास अतिक्रमण में आ रही दुकानों को हटाने के लिए दुकानदारों को भेजा नोटिस। नोटिस मिलने के बाद अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों में मची हलचल।बीकापुर-अयोध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर गेट के बगल एवं अस्पताल के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किए दुकानदारों को तथा अवैध रूप से रखी गई दुकानों को हटाने के लिए नोटिस भेजा है। नगर पंचायत द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद अतिक्रमण कारी दुकानदारों में खलबली और हड़कंप मचा हुआ है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा द्वारा दुकानदारों एवं अतिक्रमण करने वाले लोगों को भेज दी गई है नोटिस में दर्शाया गया है कि नोटिस प्राप्त होने के 1 सप्ताह के भीतर अस्पताल गेट के बगल और सामने दुकाने रखकर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग अपनी दुकानें और अतिक्रमण स्वयं हटाकर नगर पंचायत को सूचित करें। ऐसा न करने पर विधि अनुसार उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस बल की मौजूदगी में बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। तथा अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की वसूली संबंधित अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से की जाएगी। बता दें कि कि अस्पताल के पास और सार्वजनिक शौचालय के पास अतिक्रमण होने से अस्पताल आने वाले मरीजों और लोगों को काफी समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जागरूक लोगों द्वारा कई बार अस्पताल के पास से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |