लखीमपुर खीरी गोल्डन कार्ड बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी गोल्डन कार्ड बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार


            लखीमपुर खीरी गोल्डन कार्ड बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला

गोल्डन कार्ड बनाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला लखीमपुर खीरी 26 अगस्त 2021 : बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु सीएससी संचालकों (वी.एल.ई.) की कार्यशाला हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने की।डीएम ने कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई को निर्देश दिए कि पीएम जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के अभियान में पूरी तन्मयता से जुट जाए। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने के साथ ही शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इस योजना में लाभार्थी 05 लाख तक का नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड के जरिए करा सकते है। वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर लाभार्थी का नाम खोज सकते हैं। वी.एल.ई. युद्धस्तर पर गोल्डन कार्ड बनाए, सरकार इसके एवज में आपको प्रति कार्ड एक नियत धनराशि भी अदा करेगी।योजना के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीसी पंत व डीजीएम (आयुष्मान भारत) अनुज प्रताप सिंह ने सभी वीएलई को गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समझाइ। उन्होंने गोल्डन कार्ड बनवाने के समय लाभार्थी से मांगे जाने वाले दस्तावेजों की भी जानकारी दी। वही इसके एवज में सरकार से मिलने वाली धनराशि की भी जानकारी दी। गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति बढ़ाने हेतु डीएम ने अधिकारियों संग किया मंथन, बनाई रणनीति खीरी में एक सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा गोल्डन कार्ड बनाने का महाभियानडीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कलेक्ट्रेट में पीएम जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने में गति लाने हेतु अधिकारियों संग बैठक कर रणनीति बनाई। डीएम ने कहा कि जिलेभर में एक सितंबर से 15 सितंबर के मध्य गोल्डन कार्ड बनाने का महा अभियान चलेगा। जिसकी तैयारी सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा 31 अगस्त तक कर ली जाए। ब्लॉक लेवल पर बीडीओ एमओआईसी के साथ बैठक करेंगे। जिसमें आयुष्मान मित्र ग्रामवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। ग्रामवार 20-20 के समूहों में लाभार्थियों की सूची रोजगार सेवक, आशा, आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी, कोटेदार को देकर ग्राम स्तर पर आवंटित वीएलई से इंटीग्रेट कराएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग ब्लाक व जिला स्तर पर भी प्रतिदिन की जाएगी। वहीं डीएम ने निर्देश दिए कि इस योजना के दिव्यांग लाभार्थियों के घर जाकर आयुष्मान मित्र गोल्डन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराएंगे।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि खीरी जिले में एक सितंबर से 15 सितंबर के मध्य गोल्डन कार्ड बनाने का महा अभियान चलेगा। जिसमें सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से जुटकर बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, एसीएमओ डॉ वी.सी. पंत, डॉ. आरपी दीक्षित, डीजीएम अनुज प्रताप सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!