देवरिया विकास भवन के गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई संपन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

देवरिया विकास भवन के गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई संपन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
देवरिया : ( जसवंत प्रसाद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार


                देवरिया विकास भवन के गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई संपन्न

 

विकास भवन के गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई संपन्न संचालित सभी योजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत क्रियान्वित किए जाने के दिए गए निर्देश देवरिया 26 अगस्त। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी, बांस गांव सांसद कमलेश पासवान, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुडे योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश समिति द्वारा अधिकारियों को दी गयी। अध्यक्ष सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागो से जुडी जो शिकायतें व समस्याएं रखा गया है, उसे अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अन्दर उसका समाधान करेगें तथा नियमित रुप से तीन माह में इस समिति की बैठक आयोजित की जाए। उन्होने कहा कि यह विकास कार्यो को लेकर अत्यन्त ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, विकास कार्यो के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आते है तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो, यह सभी की मंशा होनी चाहिए। जनपद का विकास कैसे हो, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के समन्वय पूर्ण कार्य से ही जनपद का विकास होगा। सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठ कर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये, उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि केवल बैठकों में ही संवाद न हो बल्कि जनहित के मुद्दो पर चर्चा होती रहनी चाहिये। समाधान भी होना चाहिये व जनता तक उसका हित पहुॅचना चाहिये। उन्होने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये। कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि अधिकारी संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराते हुए, उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाएं, इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो भी समस्याएं आई है उसका भी निस्तारण प्राथमिकता के साथ होनी चाहिए। पशुधन राज्य मंत्री श्री निषाद ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की कार्य प्रगतियों का विवरण लाभार्थीवार, ग्राम पंचायत वार सूची उपलब्ध कराए जाने को कहा। साथ ही उन्होंने रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत चकबंदी द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद भी अभिलेख राजस्व विभाग में उपलब्ध नहीं होने से जन असुविधाओ को रखते हुए कहा कि सर्वे कार्य से इन गांवों को और बाहर रखने की कार्यवाही की जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिले। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा में यह निर्देश दिया गया कि इस योजना के तहत जब भी शिविर आयोजित किए जाए उसमें जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति करायी जाए। बरहज विधायक सुरेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इस योजना में अपात्रो को आवास दिए जाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर समिति की अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने तीन सदस्यी कमेटी बनाकर इसकी जांच कराए जाने का निर्देश दिया। शौचालय का शतप्रतिशत लोग उपयोग करें, इसके लिए उनमे जागरुकता लाए जाने व उन्हे प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। यह भी कहा गया कि जहां शौचालय का प्रयोग न हो वहां के प्रधान व सफाईकर्मी महत्ति भूमिका निभाते हुए लोगो को प्रेरित करने का कार्य करें। राशन की रिक्त दुकानो का आवंटन भी प्राथमिकता के साथ कराए जाने को कहा गया। दूरभाष विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायतो में अब तक किए गए कार्यो का सत्यापन भी कराए जाने का निर्देश दिया गया। पिछली कार्यवाहियों की पुष्टि में मनरेगा के तहत किए गए कार्यो की सूची उपलब्ध कराए जाने की बात एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रखा गया, जिस पर समिति के अध्यक्ष द्वारा आगे से इसे ध्यान रखने का निर्देश देते हुए समय से सूची उपलध कराए जाने को कहा गया।सदर सांसद ने कहा कि 15 दिन के अन्दर कार्यवाही की प्रगति मिलनी चाहिए। कृषि मंत्री श्री शाही ने मनरेगा में कनवर्जन से विभागो द्वारा कराए गए कार्यो की सूची उपलब्ध कराए जाने को कहा। साथ ही 2020-21 में वृक्षारोपण का कार्य कनर्वजन मद से कहा-कहां हुई, इसका विवरण जनप्रतिनिधियों को दिए जाए। डीसी मनरेगा द्वारा 20 दिन के अन्दर अपेक्षित सूची उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया। बांसगांव सांसद श्री पासवान ने करुअना मगहरा सलेमपुर की खराब सडक की स्थिति को रखा एवं जिलाधिकारी से उसे संज्ञान लेते हुए उस पर कार्यवाही कराए जाने के साथ ही अब तक इस पर निर्माण कार्य नही होने की जवाबदेही तय किए जाने को कहा। सदर सांसद ने कहा कि टेन्डर के समय ही कार्य परियोजनाओं को पूर्ण करने की समय सीमा तय की जाती है, उसका पालन होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही तय किया जाना किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्यदाई संस्था कार्य परियोजनाओं को पूर्ण करने के समय वृद्धि का प्रस्ताव सरसरी तौर पर नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत समिति द्वारा यह निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के समय उसमें जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। सांसद सलेमपुर द्वारा कहा गया कि किसी भी कार्य की सफलता समय से कार्य पूर्ण होने पर ही निर्भर होती है। समय सीमा का पालन अनिवार्य रूप से किए जाएं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रगति विवरण में प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सभी विकास खंडों में प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने हैं। कुंडौली से मईल की सड़क के सकरी पुलिया एव चौड़ीकरण कार्य के तहत यह निर्देश दिया गया कि इस पुलिया का स्टीमेट बनाएं। वह प्रस्तावित करें तथा साइन बोर्ड भी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लगाएं। कृषि मंत्री श्री शाही ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित खराब सड़कों की स्थिति को रखते हुए, उसे तत्कालिक रूप में ठीक कराए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को भी समय सीमा के अंदर पूर्ण कराए जाने एवं जल जीवन मिशन के तहत कार्य परियोजनाओं को भी शीघ्रता से कराए जाने का निर्देश दिया गया। सांसद प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप मल्ल महिला चिकित्सालय में इलाज आदि से जुड़े समस्याओं को रखा। इसी प्रकार अन्य प्रतिनिधियों द्वारा भी जन सुविधाओं से जुड़े अन्य समस्याओं को रखते हुए उसका समाधान किए जाने के अपेक्षा की गई। बैठक में मनरेगा, एन आर एल एम, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पेंशनपरक योजनाओं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल कार्यक्रम, निर्माणाधीन ग्रामीण सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल योजनाएं, कृषि, फसल बीमा योजना, आपूर्ति, विद्युत आदि विभागों की गहन समीक्षा की गई। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्राविधानो व सभी मानकों का पालन करते हुए विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन आदि कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखें जाने को कहा गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जो भी जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव समस्याएं लाई गई है, उसका समाधान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जो भी निर्णय व निर्देश समिति द्वारा दिए गए हैं उसका भी अनुपालन सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं, सुझाव व निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका पालन कराया जाएगा। बैठक में बांसगांव सांसद प्रतिनिधि अंगद तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, रामपुर कारखाना प्रतिनिधि डॉ संजीव शुक्ला, अजय उपाध्याय , ब्लॉक प्रमुख गण व अन्य जनप्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, मृत्युंजय चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीडीएजी आशुतोष मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। बैठक उपरांत यूपी के पूर्व सीएम, राजस्थान एव हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह के देहावसान होने पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!