लखीमपुर खीरी: गूम चीनी चौराहे के पिपरिया अंडू मार्ग पर हो रहा हरे शीशम   के पेड़ो का अवैध कटान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी: गूम चीनी चौराहे के पिपरिया अंडू मार्ग पर हो रहा हरे शीशम   के पेड़ो का अवैध कटान

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व दैनिक हिंदी समाचार पत्र संपादक मुकेश भारती 9161507983

लखीमपुर खीरी: (अजय कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी: गूम चीनी चौराहे के पिपरिया अंडू मार्ग पर हो रहा हरे शीशम   के पेड़ो का अवैध कटान

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत निकट चौकी लीला कुंआ के गूमचीनी से चंद कदम की दूरी पर हो रहा हरे सीसम के पेड़ो का अवैध कटान न कोई परमिट किसके सह पर हो रहा है काम सासन प्रसासन व वनविभाग की मिलीभगत से आये दिन होता है हरे पेडो का कटान लकड़ कट्टो के हौसले बुलन्द है क्या नही हो सकती इन पर कोई कार्यवाही मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां हरी हरी नोटो के चक्कर मे आये दिन हरे पेड़ो का काटन होता है  अधिकारी मौन बैठे उडा रहे मौजमस्ती वनविभाग के नीचे बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री का आदेश माने नही रखता में लकड़कट्टों के द्वारा पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए हैं जहां एक तरफ पर्यावरण को प्राथमिकता देकर नए पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है तो वही लकड़ी माफियाओं के द्वारा नए फलदार पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है गूमचीनी कस्बे समीप उत्तर की ओर तो लकड़ी माफियाओं ब बन विभाग के बीच में अच्छी सांठगांठ के चलते के लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहां एक तरफ करो ना कहर के चलते ऑक्सीजन की महामारी थी हर कोई पेड़ लगाने की बात कर रहा था हर कोई लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध था लेकिन आज खुलेआम आरा चलाया जा रहा है कोई भी कुछ कहने को बिल्कुल तैयार नहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!