लखीमपुर अदलाबाद गांव में कल जिस बच्चे को बाघ ने अपना निवाला बनाया था उसकी मौत हो गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 1 – सितम्बर – 2021- बुधवार
लखीमपुर अदलाबाद गांव में कल जिस बच्चे को बाघ ने अपना निवाला बनाया था उसकी मौत हो गई
झण्डी चौकी क्षेत्र अदलाबाद गांव में कल जिस बच्चे को बाघ ने अपना निवाला बनाया था उसकी हो गई मौत लखीमपुर खीरी. निघासन क्षेत्र झण्डी चौकी के अंतर्गत अदलाबाद गांव में जिस लड़के को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। उसको कल निघासन सी.एच.सी. ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर किया। वहां पर भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और लखनऊ हॉस्पिटल रेफर कर दिया ले जाते समय 11 वर्षीय शाहिद नाम के बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर घर पहुंचाया। मरने वाले बच्चे का नाम है शाहिद, पुत्र जमील, निवासी अदलाबाद गांव में मिट्टी पहुंची मौके पर पहुंचे S. D. M. और मजिस्ट्रेट, निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह, अपनी पूरी फोर्स के साथ अदलाबाद गांव में। और झण्डी चौकी इंचार्ज बिनोद सिंह, अपनी पूरी फोर्स के साथ पहुंचे। और वन विभाग की पूरी टीम भी मौके पर पहुंची और हमारे अतिथि धनीराम, इंजीनियर डा. बेनजीर उमर, सिंगाही अदलाबाद गांव में पहुंची। वहां पर मौजूद रहे और भी बहुत से अधिकारी और ग्रामीण अदलाबाद गांव में मौजूद रहे। आपको बताते चलें अदलाबाद गांव में कल लगभग 11:00 बजे की टाइम अदलाबाद के रहने वाले जमील पुत्र शाहिद को बाघ ने अपना निवाला बनाया था जहां पर काफी व्यक्ति होने के कारण बाघ बच्चे को छोड़कर भाग निकला मगर 11 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में बच्चे की हुई मौत S. D. M. साहब ने घरवालों को सरकार से 500000.लाख रुपया दिलाने का आश्वासन दिया बच्चे के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। और परिवार वाले बहुत ही डरे हुए हैं। गांव वाले भी डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने गांव वालों से कहा सब लोग सुरक्षित रहे दो-तीन दिन घर के बाहर ज्यादा ना जाए। बाघ को बहुत जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |