लखीमपुर : दम तोड़ता हुआ किसान और किसान आंदोलन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर : (अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 1 – सितम्बर – 2021- बुधवार
लखीमपुर : दम तोड़ता हुआ किसान और किसान आंदोलन
पत्रकारिता के जंगल राज में भारत की ऐसी जागरूक मीडिया को सलाम जो पेंट में पेशाब कर देने के लिए मजबूर कर सकती है । दम तोड़ता हुआ किसान और किसान आंदोलन सार्वजनिक संपत्तियों की धुआंधार बिक्री बेरोजगारी महंगाई आदि जैसे विषयों पर जवाब दारों को अगर इसी तर्ज पर सवालों के चक्रव्यूह में घेरा गया होता तो आज़ हर गली मोहल्ले में अराजकता और भ्रष्टाचार युक्त पेशाब की बदबू न फैलती माना कि सरेआम ऐसी जगह पर पेशाब करना सामाजिक अपराध है। लेकिन गुर्दे के मरीज , शुगर के रोगी और हाइपरटेंशन वाले लोगों की कुछ ऐसी मजबूरी होती है कि अपनी पेशाब को बहुत देर तक यूं चाहकर भी नहीं रोक सकते। एक पुलिस अधिकारी को खदेड़ कर सवालों के जवाब मांगना, भी प्रबल अंतर्द्वंद का कारण बन सकता है। इस परिसर के जवाबदार व्यक्ति से भी पूछा जा सकता है कि आपने सार्वजनिक आवागमन के ऐसी जगह पर जन सुविधा का कौन सा स्थान बना रखा है! उस अधिकारी ने तो केवल पेशाब किया है ।फर्ज कीजिए उसका पेट खराब होता: और वही लैट्रिन करने लगता ।तब आप क्या करते ?यह सवाल फॉरवर्ड करने वाले भाई से नहीं, बल्कि उस तथाकथित जांबाज पत्रकार से है: जिसने अपनी समझ से.एक फटकता हुआ इंटरनेशनल मुद्दा लाकर खड़ा किया है।डॉक्टर मेला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |