मेरठ बदमाशों के दिल में जरा भी नहीं रहा है पुलिस का खौफ ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मेरठ बदमाशों के दिल में जरा भी नहीं रहा है पुलिस का खौफ ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 3 – सितम्बर – 2021- शुक्रवार


                   मेरठ बदमाशों के दिल में जरा भी नहीं रहा है पुलिस का खौफ ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है
बदमाशों के दिल में जरा भी नहीं रहा है पुलिस का खौफ ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जनपद मेरठ के ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू का रहने वाला बसारत पुत्र कल्लू ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है और उसका कहना है कि मैंने ई-रिक्शा एक लाख रुपए ब्याज पर लेकर ख़रीदीं थी रोजाना की तरह मैं जैसे ही बेगमपुल पहुंचा तो तभी मेरे पास चार युवक आए और कहने लगें कि हमें सोफिपुर लेकर चलों फिर मैंने उन्हें किराया बताया कि 200 रुपए लगेंगे चारों युवकों ने कहां कि हम तुम्हें 200 ही देंगे पर हमें वही पर छोड़कर आ जाना हमने वहां का रास्ता नहीं देखा है और जैसे ही बसारत मेरठ से उन चारों युवकों लेकर चल दिया और मेरठ से निकलते ही चारों युवकों ने उसे रुकने के लिए कहां और बसारत ने ई-रिक्शा को रोक लिया और फिर चारों युवकों ने बसारत की कनपटी पर तमंचे तान दिए और उसकी बेहरमी से पिटकर अधमरा कर दिया और उसकी जेब मैं 3000 रुपए व मोबाइल और बसारत ने बताया कि दो-दिन पहले ही 8000 रुपए का लिया था मोबाइल और ई-रिक्शा की चारों बेट्री लुटकर फरार हो गए उसने काफी सोर मचाने की कोशिश की मगर उसकी आवाज ही नहीं निकल पाई थी जैसे ही वहां से गुजरने वालों की नजर बेहोश हालत में पड़े बसारत पर पड़ी तो लोगों ने पानी के छीटें बसारत के मुंह पर मारें तो उसे होश आ गया फिर उससे जानकारी की तों बसारत ने पुरा मामला बताया और इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी तो और मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।


क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!