लखीमपुर खीरी रेल अधिकारियों ने किया मैगलगंज रेल ट्रैक का निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – सितम्बर – 2021- शनिवार
लखीमपुर खीरी रेल अधिकारियों ने किया मैगलगंज रेल ट्रैक का निरीक्षण
रेल अधिकारियों ने किया मैगलगंज रेल ट्रैक का निरीक्षण एस.के. खान के साथ सहयोगी सोनू गौतम उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद मण्डल के उच्च रेल अधिकारियों द्वारा रोजा से सीतापुर सिटी के लिए चल रहे रेल दोहरीकरण के रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। उक्त क्रम में जेबीगंज से नेरी स्टेशन के बीच मे परिचालन हेतु शुरू करने के लिए मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने उत्तर उत्तर परिमण्डल का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल ट्रैक का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल किया । रेल अधिकारियों में शैलेश पाठक, अजय नन्दन, सुधीर, अनिल, शैलेन्द्र व श्रीकांत रहे। वही मैगलगंज स्टेशन से रंजन व विजय सहित पूरे स्टाफ मौजूद रहा।मैगलगंज रेलवे स्टेशन मास्टर जीशान सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी डबल लाइन पर ट्रेन जेबीगंज तक चल रही है। जो कि बहुत जल्दी अब मैगलगंज होते हुए नेरी तक शुरू हो जाएगी।निरीक्षण व समीक्षा हेतु आये हुए रेल अधिकारियों ने मीडिया व जनता से दूरी बनाकर रखी। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में हाल ही में रिटायर हुए पॉइंटमेंन सहीक अहमद रहे। सहीक अहमद का रेलवे के प्रति हमदर्दी और प्यार देखने लायक है । क्योंकि रिटायर होने के वावजूद भी रेलवे के प्रति उनका प्यार कम नही हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |