अयोध्या फर्जी एक्सरे पैथोलॉजी सेंटरों की हो रही है भरमार झोलाछाप डॉक्टर भी कर रहे हैं जाँच
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( अंकित चौधरी – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – सितम्बर – 2021- मंगलवार
अयोध्या फर्जी एक्सरे पैथोलॉजी सेंटरों की हो रही है भरमार झोलाछाप डॉक्टर भी कर रहे हैं जाँच
फर्जी एक्सरे पैथोलॉजी सेंटरों की हो रही है भरमार झोलाछाप डॉक्टर भी कर रहे हैं जाँच सोहावल क्षेत्र में फर्जी पैथालॉजी व एक्सरे सेंटरों की भरमार, पैथालॉजी,ईसीजी सेंटर,एक्स-रे मशीन सेंटर की है जगह-,जगह भरमार, पैथालॉजी चलाने के लिए डीएम एलटी डिग्री की होती है जरूरत,वही पैथालॉजिस्ट करता है ब्लड की सारी जांच,पैथालॉजिस्ट की दी गई जांच रिपोर्ट पर डॉक्टर करते है मरीजों की गम्भीर बीमारियों का इलाज,एक्सरे मशीन और ईसीजी करने के लिए भी होती है तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत,अप्रशिक्षित लोग कर है एक्स-रे और ईसीजी,सोहावल में बिना प्रमाणीकरण के फर्जी पैथालॉजी सेंटर खोलकर धन उगाही कर रहे है मरीजों और तीमारदारों से,अनभिज्ञ और अप्रशिक्षित लोंगो की जांच से बनी रिपोर्ट पर खतरे में पड़ सकती है मरीजों की जान,झोलाछाप डॉक्टरों की तरह नीम हकीम खतरे जान बन चुके है सोहावल के पैथालॉजी व एक्सरे सेंटर चलाने वाले,विभागीय अधिकारी भी है मौन ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |