बदायूं प्राथमिक विद्यालय ग्राम बसेला दातागंज में हुआ शिक्षक संम्मान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बदायूं प्राथमिक विद्यालय ग्राम बसेला दातागंज में हुआ शिक्षक संम्मान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
बदायूं: (श्रीनिवास राठौर – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 8 – सितम्बर – 2021- बुधवार


                                             बदायूं प्राथमिक विद्यालय ग्राम बसेला दातागंज में हुआ शिक्षक संम्मान

 

प्राथमिक विद्यालय ग्राम बसेला दातागंज में हुआ शिक्षक संम्मान !कहते है सपने उन्ही के सच होंते है जिनके सपनो में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता ,हौंसलो से उड़ान होती है ! प्राथमिक विद्यालय बसेला का बदलता स्वरूप !इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री पवन भारती जी अपने हौंसलो से एक नई कहानी लिख रहे है इन्होंने मात्र 6 महीने में विद्यालय का जो कायाकल्प किया है वो अविश्वसनीय है इनका सपना है कि प्राथमिक विद्यालय बसेला प्रदेश के टॉप विद्यालयों में शामिल हो इसी पहल को सार्थक करते हुए दिनाँक 4 सितम्बर को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय बसेला में शिक्षक/प्रेरणा साथी सम्मान समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर ई पाठशाला के अंतर्गत चयनित प्रेरणा साथियों को उनके द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विकास क्षेत्र की सात महिलाओं का चयन मुख्यमंत्री सम्बाद कार्यक्रम हेतु किया गया ,इस कार्यक्रम में सभी महिला शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विकास क्षेत्र को प्रेरक बनाने में अपनी भूमिका का बेहद कर्मठता के साथ निर्वहन करने के लिए सभी 5 ए आर पी को सम्मानित किया गया।संकुल बसेला के पाँच संकुल शिक्षक व सभी प्र0अ0 को सम्मानित कर अपनी संकुल को प्रेरक संकुल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0जगदीश कुमार जी ने बसेला के इ0प्र0अ0 पवन भारती द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्होंने सभी शिक्षकों से इसी जोश व जज़्बे से कार्य कर अपने अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बंनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के उपरांत पवन भारती द्वारा तैयार किये गए एक्टिविटी कक्ष का अवलोकन किया जिसमें कबाड़ से किस प्रकार एक उपयोगी टी एल एम तैयार किया जा सकता है ,मॉडल व चार्ट के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में प्रधान पति श्री मुनीश भारती, श्री रामगोपाल ,ए आर पी फरहत हुसैन, श्री मनवीर सिंह,श्री राहुल कुमार,श्री चंद्रवीर ,श्री सुखदेश ने संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयश्री भारती, प्रधान पति श्री मुनीश भारती श्रीमती सीमा राजन,श्रीमतीविद्यावती ,श्रीमती मुक्ता शर्मा,श्री रामगोपाल, श्री अंकुर गोयल, श्री हर्ष ,श्री,विवेक,श्री,सलमान,श्री नदीम,श्री मुदस्सिर,श्री अमित,श्री अज़ीज़ अहमद,श्री गौरव, श्रीमती एकता ,श्री रमेश आदि उपस्थित रहे।श्री पवन भारती द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा राजन एवं फरहत हुसैन ने किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!