रामपुर दिनांक 05 सितम्बर को सवेरे 9:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रामपुर दिनांक 05 सितम्बर को सवेरे 9:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
रामपुर : (सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – सितम्बर – 2021- गुरुवार


                    रामपुर दिनांक 05 सितम्बर को सवेरे 9:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई

रामपुर 8 सितम्बर 2021श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पहला प्रकाश पूरब के अवसर पर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइन्स रामपुर 05, 06 व 07 सितम्बर 2021 को मनाया गया गुरुद्वारा संत भाई जी सिविल लाइंस रामपुर मे पहला प्रकाश पूरब के अवसर पर दिनांक 05 सितम्बर को सवेरे 9:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई । रात्रि मैं 8:00 बजे से हजूरी रागी जत्था भाई गुरविंदर सिंह द्वारा कीर्तन किया गया तथा दिनांक 07 सितम्बर 2021 को रात्रि 9:00 बजे विशेष दीवान सजाया गया जिसमें यू0के0 से आए रागी जत्था भाई कुलवंत सिंह जी रसीला द्वारा गुरबाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया इससे पूर्व 8:00 बजे से 8:30 बजे तक नाम सिमरन जत्था व 8:30 से 9:00 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई गुरविंदर सिंह द्वारा शब्द कीर्तन किया गया एवं रात्रि 10:30 बजे अरदास उपरांत अटूट लंगर का वितरण हुआ इस अवसर पर संगत गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर शब्द कीर्तन का आनंद लिया गया तथा गुरुद्वारा साहिब को सजाया गया । रात्रि कार्यक्रम के उपरांत दर्शन सिंह खुराना प्रधान द्वारा आए रागी जत्था भाई कुलवंत सिंह जी का सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सीनियर मीत प्रधान गुरचरन सिंह आहूजा , सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह बाधवा ओंकार सिंह,भूपेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह चावला , महेंद्र सिंह गोल्डी , राधे श्याम अरोड़ा , हरीशअरोड़ा, हरपाल सिंह, पपिन्दर सिंह, धनवनत सिंह , अमरजीत सिंह, विनद्रपाल सिंह खुराना ,गुरदेव सिंह गुरजीत सिंह माटा व गुरजीत सिंह अहूजा सतविंदर सिंह आहूजा सतपाल सिंह एवं ज्ञानी सेवा सिंह, जोगिंदर सिंह ,राजा सिंह ,परमजीत सिंह , गुरमीत सिंह एवं जत्थे के अन्य मेंबरान मौजूद रहे ।


बहुजन इंडिया 24न्यूज -सुमित कुमार,रामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!