निघासन कोतवाली इलाके की बूढ़ी मां दरोगा के सर पर हाँथ रख आशिर्वाद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
निघासन : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 10 – सितम्बर – 2021- शुक्रवार
निघासन कोतवाली इलाके की बूढ़ी मां दरोगा के सर पर हाँथ रख आशिर्वाद
यूपी पुलिस पर तमाम तरह के आरोप लगते रहतें पर इसी बीच दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक तस्वीर में एक बूढ़ी मां और एक यूपी पुलिस का दरोगा साथ मे बैठे हुये हैं और बूढ़ी मां दरोगा जी के सर पर हाँथ रख आशिर्वाद दे रही हैं।दूसरी तस्वीर निघासन कोतवाली इलाके की है जिसमें दरोगा गोदी में एक किशोर के शव को लिये दिख रही है दर असल पहली तस्वीर लखीमपुर खीरी में तैनात दरोगा मो0 नासिर कुरैशी की बताई जा रही है।जब इस वायरल तस्वीर के बावत में जानकारी ली गई तो पता चला कि एक बूढ़ी मां लखीमपुर के विलोबी हाल के आसपास घूम रही थी जब दरोगा की नजर बेसहारा घूम रही बूढ़ी मां पर पड़ी तो दरोगा ने बूढ़ी मां से उनका हाल जाना और उन्हें खाना खिला कर कुछ पैसे दिये इस दौरान बूढ़ी मां की आंखो में से प्रसन्नता के आंसू छलक पड़े औऱ दरोगा को ढेर सारी दुआएं दी। वहीं दूसरी तस्वीर निघासन कोतवाली में तैनात दरोगा अजीत कुमार की बताई जा रही है जिसमे दरोगा अजीत कुमार एक किशोर के शव को अपनी गोदी में लिये दिख रहे हैं। दर असल कोतवाली इलाके के गांव बम्हन पूर से एक किशोर साथियों संग नदी में नहाने गया था जो कल से लापता था। 24 घन्टे बीत जाने के बाद भी जब लापता किशोर का का कोई पता नही चला तो किशोर की तलाश में दरोगा अजीत कुमार व कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा अपनी जान की परवाह किये बगैर गोता खोरों संग नदी में कूद गए ,व लापता किशोर के शव को नदी से खोज निकाला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |