अयोध्या संदिग्ध परिस्थितियों में 32वर्षीय युवती अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अमरगंज नहर की पटरी से लापता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 11 – सितम्बर – 2021- शनिवार
अयोध्या संदिग्ध परिस्थितियों में 32वर्षीय युवती अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अमरगंज नहर की पटरी से लापता
संदिग्ध परिस्थितियों में 32वर्षीय युवती अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अमरगंज नहर की पटरी से लापता अमानीगंज-अयोध्या खण्डासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंर्तगत अमरगंज बाजार के पास शुकुल का पुरवा के समीप शुक्रवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 32 वर्षीय युवती अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ शारदा सहायक नहर की पटरी से लापता हो गई। जिसके बाद युवती के साथ रहे ब्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचीं खण्डासा पुलिस ने नहर में गोताखोरों की मदद से युवती और उसके पुत्र की खोज शुरु कर दी। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह ने बताया कि रेनू पत्नी राजकुमार उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम शांति का पुरवा देवरा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर अपने मायके सोनबरसा हैरिंग्टनगंज में करीब 1 माह से रह रही थी अपनी बहन के लड़के अविनाश कुमार के साथ दवा कराने के लिए कह कर देहली बाजार सुल्तानपुर मोटर साइकिल से जा रही थी कि जैसे ही शुकुल का पुरवा घटौली थाना खंडासा के सामने नहर पर पहुंचे तो महिला ने कहा कि मुझे लैट्रिन लगी है उतर कर लैट्रिन के लिए गई तत्पश्चात नहर की तरफ गई फिर वापस नहीं आई शंका की जा रही है कि अपने 6 वर्षीय पुत्र आशुतोष के साथ नहर में कूद गई तलाश का प्रयास गोताखोर के माध्यम से किया जा रहा है कुछ गोताखोर शहर से भी मंगाए गए हैं लेकिन अभी तक कोई अता पता नहीं है। फिलहाल अबतक महिला की खोज जारी है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की चप्पल नहर की पटरी पर मिला है नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरो को महिला की खोज में परेशानी आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |