लखीमपुर खीरी शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किया जागरूक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार
लखीमपुर खीरी शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किया जागरूक
डीईओ ने तहसील मितौली व मोहम्मदी में स्वयं कच्ची शराब के ठिकानों पर दी दबिश शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किया जागरूक, बताएं इसके दुष्प्रभाव लखीमपुर खीरी 11 सितंबर 2021 : आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर डीईओ कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चलाया। वही डीईओ कुलदीप दिनकर ने शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को कच्ची व अवैध शराब के निर्माण में बिक्री न किए जाने हेतु ना केवल जागरूक किया बल्कि इससे होने वाली जनहानि के विषय में बताया।शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने अपने अधीनस्थ स्टाफ जिसमे आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र : 1 सदर आबकारी निरीक्षक रूद्र कान्त मिश्र क्षेत्र : 2 मोहम्मदी व पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक परमात्मा यादव मय स्टाफ स्टाफ द्वारा ग्राम सरैय्या विलियम थाना मोहम्मदी, दिलावरनगर थाना पसगवां, किसनापुर व हैरमखेड़ा थाना मैगलगंज में ताबड़तोड़ दबिश दी। दबिश के बाद ग्रामवासियों को कच्ची शराब व अवैध शराब के निर्माण/बिक्री न किए जाने के लिए जागरूक किया एवं इसको पीने से होने वाली जनहानि के बारे में भी समझाया।इसके साथ ही साथ आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र : 4 पलिया में मय स्टाफ ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णा नगर में दबिश दी, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र : 5 गोला मय स्टाफ ग्राम सरकारपुर थाना मैलानी, उदयपुर व गजियापुर थाना हैदराबाद में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 06 अभियोग पकड़े। कुल 124 ली अवैध कच्ची शराब व 1080 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को आबकारी दुकानों का और रात्रि में रोड चेकिंग जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |