अयोध्या नाबालिक बालिका की हत्या कर शव को धान के खेत में छुपाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार
अयोध्या नाबालिक बालिका की हत्या कर शव को धान के खेत में छुपाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
महराजगंज जनपद अयोध्या दिनांक 12.09.2021 नाबालिक बालिका की हत्या कर शव को धान के खेत में छुपाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 04.09.2021 को ग्राम अदमापुर से लड़की खाने बनाने हेतु अपने खेत से लकड़ी लेने गयी थी , जो अचानक गायब हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 05.09.2021 को गुमशुदगी अंकित किया गया था । दिनांक 07.09.2021 को धान के खेत में उक्त लड़की का शव बरामद होने पर पंचायतनामा आदि की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एन्टीमार्टम इन्जरी व गला दबाने से मृत्यु होना पाये जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 294/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना स्थानीय की टीम और एस0ओ0जी0 जनपद अयोध्या की टीम को उक्त हत्या का सफल अनावरण करने हेतु लगाया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महराजगंज व इनकी टीम तथा श्री रतन कुमार शर्मा प्रभारी एस0ओ0जी0 अयोध्या व इनकी टीम द्वारा आज दिनांक 12.09.2021 को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त बाल गोपाल यादव उर्फ विनोद कुमार यादव उर्फ बल्लू पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी अदमापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को फैजाबाद-अकबरपुर रोड पर समन्था मोड़ के पास से समय करीब 08.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डन्डा, चाकू व घटना के दिन पहने हुए अभियुक्त के कपड़े तथा मृतका का दुपट्टा व हवाई चप्पल अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका का अभियुक्त से सम्बन्ध था । अचानक मृतका द्वारा अभियुक्त से शादी का दबाव बनाये जाने पर सामाजिक भय के कारण अभियुक्त द्वारा गला दबाकर एवं अन्य चोट पहुंचाकर हत्या कर लाश को छिपा दिया गया था ।इस सम्बन्ध में साक्ष्य के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 302/201 भा0द0वि0 में धारा 376 भा0द0वि0 व 5(ड)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी किया गया । पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 294/21 धारा 302/201/376 भा0द0वि0 व 5(ड)/6 पाक्सो एक्ट थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण बाल गोपाल यादव उर्फ विनोद कुमार यादव उर्फ बल्लू पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी अदमापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या बरामदगी 1. हत्या में प्रयुक्त एक अदद डण्डा 2. हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू 3.घटना के दिन पहने हुए अभियुक्त के कपड़े 4.मृतका के दुपट्टा व एक जोड़ी चप्पल गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम टीम-A1. थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।2. उ0नि0 श्री मो0 अमीन थाना महराजगंज जनपद अयोध्या । 3. हे0कां0 बिन्द्रेश यादव थाना महराजगंज जनपद अयोध्या । 4. कां0 ओमप्रकाश सरोज थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।5. कां0 सूर्य कुमार चतुर्वेदी थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।6. कां0 नवीन कुमार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।7. कां0 श्वेतांशु पाण्डेय थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।टीम-B 1.प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री रतन कुमार शर्मा जनपद अयोध्या ।2.हे0कां0 श्री अजय सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।3.कां0 मुकेश कुमार स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।4.कां0 अजीत गुप्ता स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।5.कां0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या ।6.कां0 सुनील कुमार स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।6.कां0 शिवम कुमार स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |