अयोध्या मिल्कीपुर 25 से ज्यादा लोगों की जान के लिए भगवान बने मोहम्मद कलीम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार
अयोध्या मिल्कीपुर 25 से ज्यादा लोगों की जान के लिए भगवान बने मोहम्मद कलीम
25 से ज्यादा लोगों की जान के लिए भगवान बने मोहम्मद कलीम अब तक 250 से अधिक शवों को नहर से निकाल चुके हैं ,कलीम अयोध्या – मिल्कीपुर नहर में अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी महिला केशव को नहर से निकालने वाले मोहम्मद कलीम अब तक 25 लोगों को नहर से जीवित निकाल चुके हैं कलीम ने बताया कि वह लगभग 15 वर्षों से नहर में गिरने वाले लोगों का रेस्क्यू निस्वार्थ भाव से करते चले आ रहे हैं जिसमें लगभग 250 लोगों के शव को निकाल चुके हैं और 25 लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं उन्हें इस बात का मलाल है की समय रहते ना पहुंच पाने के कारण तमाम लोग डूब जाते हैं कुमारगंज थाना क्षेत्र के धनईचा पूरे मक्खू का पुरवा गांव निवासी 65 वर्षीय कलीम पुत्र शाकिर अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहते हैं कलीम के परिवार में तीन लड़के एवं चार लड़कियां हैं जिसमें से दो लड़कियों की शादी तथा एक लड़के की शादी हो चुकी है कलीम के पास 1 बीघा के लगभग खेती है और मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं इस संबंध में कलीम से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह नहर के अंदर 10 मिनट तक डुबकी लगाकर शव खोजते हैं नहर के अंदर डुबकी लगाते हुये 100 मीटर तक की दूरी एक बार में तय कर लेते हैं शारदा सहायक नहर पर – घटौली पूरे कालू शुकुल के पास गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में डूबी महिला और उसके बच्चे का शव निकालने के लिए वैसे तो स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगाई गई थी लेकिन यह सफलता भी कलीम के हाथ लगी दोनों शव को कलीम ने ही निकाल कर बाहर किया जबकि पिछले सप्ताह नंदौली के पास नहर में अज्ञात युवक का शव निकालते हुए कलीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कलीम अपने काम को करने के लिए इस कदर प्रतिबद्व है कि स्थानीय पुलिस या कोई आम आदमी जैसे ही उनको सूचना देता है तो वह तुरंत फौरन ही नहर पर पहुंच जाते हैं कुमारगंज खंडासा और बल्दीराय थाना क्षेत्र नहर में डूबे लोगों को निकालने के लिए जाते हैं इस काम के बदले में कलीम किसी प्रकार की इच्छा नहीं रखते हैं और ना ही इसके बदले में हुए किसी प्रकार का पैसा ही लेते हैं वह अपनी संतुष्टि और समाज सेवा के लिए लगातार इस कार्य को करते जा रहे हैं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना था कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और पुलिस विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलीम को सम्मानित करने के साथ पुरस्कृत किया जाएगा कलीम के मानव सेवाके कारण स्थानीय लोग उन्हें बहुत ही सम्मान देते हैं लेकिन शासन प्रशासन के लोगों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि इतने बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा करने वाले कलीम पर मिल्कीपुर के लोगों को ही नहीं पूरे जिले को नाज है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |