अयोध्या पीड़िता ने मीडिया कर्मियों के सामने बताई अपनी पीड़ा, पीड़िता ने कहां बड़े श्वसुर बन रहे असुर कर रहे उत्पीड़न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या पीड़िता ने मीडिया कर्मियों के सामने बताई अपनी पीड़ा, पीड़िता ने कहां बड़े श्वसुर बन रहे असुर कर रहे उत्पीड़न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार


  अयोध्या पीड़िता ने मीडिया कर्मियों के सामने बताई अपनी पीड़ा, पीड़िता ने कहां बड़े श्वसुर बन रहे असुर कर रहे उत्पीड़न

पीड़िता ने मीडिया कर्मियों के सामने बताई अपनी पीड़ा, पीड़िता ने कहां बड़े श्वसुर बन रहे असुर कर रहे उत्पीड़न अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली बीकापुर अन्तर्गत नरोत्तमपुर गांव में पीड़िता ने मीडिया कर्मियों के सामने बताई अपनी पीड़ा, पीड़िता ने कहां बड़े श्वसुर बन रहे असुर कर रहे उत्पीड़न,आपसी बंटवारे के बावजूद भी ,दूसरे के वहकावें में आकर पुनः बटवांरा कराने के लिए सिविल जज दीवानी न्यायालय में दाखिल कर रखा है बंटवारे का मुकदमा,विवादित भूमि के बंटवारे का मुकदमा न्यायलय मे विचाराधीन होने के बावजूद भी विपछी वादी स्वयं विधि विरूद्ध तरीके से निर्माण करने को तुले रहते हैं ,जबकि बरसात के कारण मिट्टी की दीवार गिरने से पीड़ित उसे बचाने हेतु पीड़ित ने लगाई गई सरपत की टाटिया,जिस पर पीड़ित की सहन की दीवाल कायम थी,जिसके गिरने के बाद टटिया लगाकर पर्दा बनाया है,जिसे हटवाने के लिए विपछी मुकदमा वादी द्वारा बार बार बुलाई जा रही पुलिस,मेरी प्रशासन से गुजारिश है।दौरान मुकदमा निर्णय आने तक स्थाई निर्माण करने से संबंधित हकदारों को रोकें,पीड़ित का कहना है कि पुवाल की टाटी स्थाई निर्माण की श्रेणी मे नही है, जिस टटिया को पीड़ित द्वारा लगाया गया है,उसको न्यायलय के अंतरिम आदेश के उपरान्त अस्थाई कब्जे को आसानी से हटाया जा सकता है,परन्तु स्थाई निर्माण कब्जे को नही हटाया जा सकता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!