चोरो ने माँ बेटी को पिटकर किया, दस थान गहना नगदी चोरी बेटी के शादी के लिए जुटाए थे गहने – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

चोरो ने माँ बेटी को पिटकर किया, दस थान गहना नगदी चोरी बेटी के शादी के लिए जुटाए थे गहने

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
कुशीनगर: ( जितेंद भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – सितम्बर – 2021- बृहस्पतिवार


बहुजन प्रेरणा संवादाता जितेंद भारती , कुशीनगर ।

चोरो ने माँ बेटी को पिटकर किया, दस थान गहना नगदी चोरी . *बेटी के शादी के लिए जुटाए थे गहने।
सलेमगढ़/कुशीनगर, तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर मे सोमवार की रात मे जगलाल भारती के घर के पिछे का जंगला तोड़ चोर घर मे घुसे और दस थान सोने चाँदी का गहना सहित बीस हजार नगद पर हाथ साफ किया।घटना के दौरान माँ बेटी के जग जाने पर डंडे से पिटकर चुप रहने को मजबूर किया।घटना के दूसरे दिन दोपहर में पंहुची पुलिस मौका मुआयना कर।कारवाई का आश्वासन दिया है। ग्राम बहादुरपुर निवासी जगलाल भारती पुत्र मंगल भारती ने बताया कि आधीरात मे मेरे घर के पिछले कमरे का जाली का जंगला तोड़कर चार की संख्या में अज्ञात चोर घुस गए।बक्सा पेटी उठाने के दौरान उसी कमरे मे सोयी पत्नी लीलावती देवी, बेटी पूनम कुमारी की नींद टूट गई।माजरा देख चिल्लाने का प्रयास किया तो चोरो ने मुंह दबाकर डंडे से पिटकर घायल कर दिया।चुप रहने की हिदायत दिया।एक बक्सा जिसमे दस थान गहने तथा बीस हजार नगद रखा गया था। दूसरा कपड़ों का बक्सा तथा दो मोबाइल लेकर चले गए।एक बक्से मे दस थान सोने चाँदी का गहना लगभग चार लाख रुपए का था। चोरो के जाने के बाद माँ बेटी चिल्लाई आसपास के लोग आए।खोजबीन किया।लेकिन चोर फरार थे।प्रातः दूसरे दिन घर के दो सौ मीटर दूर आम के बागीचे मे दोनो बक्से टूटे हुए मिले। जगलाल भारती ने बताया कि वर्षों मेहनत कर बेटी की शादी के लिए गहने खरीदे थे।नवंबर मे शादी है।अब कैसे होगी। घटना के दूसरे दिन दोपहर मे चोरी की तहरीर पर पंहुचे चौकीप्रभारी बहादुरपुर धनंजय राय ने घटनास्थल के जाचोपरांत बताया कि शीघ्र की घटना का खुलासा होगा।


जितेंद भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!