गौशाला हुई अव्यवस्था की शिकार मृत पशुओं को दफनाने में की जाती है लापरवाही – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 गौशाला हुई अव्यवस्था की शिकार मृत पशुओं को दफनाने में की जाती है लापरवाही

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 19 – सितम्बर – 2021- रविवार।


गौशाला हुई अव्यवस्था की शिकार मृत पशुओं को दफनाने में की जाती है लापरवाही।

अयोध्या जिले बीकापुर नगर पंचायत के सेमरा गांव का है मामला में स्थित अस्थाई गौशाला में मौजूद गोवंश पशु अव्यवस्था का शिकार हैं। पशु शाला के बगल सड़क के किनारे स्थित तालाब के किनारे पानी में शुक्रवार सुबह एक गोवंश का शव तैरता हुआ मिला। दुर्गंध से परेशान कुछ लोगों द्वारा शिकायत अधिशासी अधिकारी से की गई। मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा ने जांच पड़ताल किया। नगर पंचायत के निवासी लालमणि निषाद, मोबीन अहमद, शिवराम निषाद, अजय वर्मा आदि लोगों द्वारा गौशाला में रखे गए पशुओं की दुर्दशा पर शुक्रवार सुबह गौशाला पर पहुंचकर गहरा आक्रोश जताया गया। बताया कि शव सड़ने पर संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है। मृत पशुओं को ठीक से दफनाया नहीं जाता। जबकि पशुओं को दफनाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के पास जेसीबी मशीन मौजूद है। लोगों द्वारा आशंका जताई गई कि तालाब में फेंका गया गोवंश का शव गौशाला का हो सकता है। लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि गौशाला में बीमार पशुओं को अन्य पशुओं से अलग नहीं रखा जाता। जिससे बीमार पशु से अन्य पशुओं के भी बीमार होने की आशंका बनी रहती है। मौके पर गंभीर बीमार अवस्था में पशुओं के झुंड के बीच एक पशु पड़ा मिला। बताया गया कि गौशाला के अंदर कई जगह जलभराव हुआ है। गौशाला में करीब 50 गोवंश मौके पर मौजूद हैं।


 न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!