राजस्थान ठाकुर साहब के कटले बांदीकुई में अपनी दुकान सम्यक की फेन्चाजी दिव्याशी किराना का उद्घाटन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
राजस्थान : ( हरीश कुमार मेहरा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।
राजस्थान ठाकुर साहब के कटले बांदीकुई में अपनी दुकान सम्यक की फेन्चाजी दिव्याशी किराना का उद्घाटन
बांदीकुई । बांदीकुई में ठाकुर साहब के कटले बांदीकुई में अपनी दुकान सम्यक की फेन्चाजी दिव्याशी किराना का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन बोद्ध विचारो से किया गया । उद्घाटन में पूर्व अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष पूरण लाल बैरवा (रि.बैक मेनेजर),प्रहलाद नागर (निदेशक मनीष निधि लि.)बसपा जिलाध्यक्ष श्याम बाबू बैरवा,बोद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप साहेब,समता सैनिक दल के प्रदेश सचिव हरिश मेहरा ,विनोद ,दिनेश नागर,सन्नी,टिंकु जारवाल,दिलीप बैरवा सहीत दर्जनो लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर अपनी दुकान सम्यक के निदेशक ने बताया कि अपनी दुकान सम्यक की फेन्चाजी प्रत्येक कस्बे में खोली जायेगी । जहां पर सस्ती दरो पर किराना उत्पाद मिलेगे ।
हरीश कुमार मेहरा
तहसील रिपोर्टर
बसवा, दौसा, राजस्थान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |