समस्तीपुर कोविड – 19 वेक्सिनेशन हेतु 17 सितम्बर को लगेगा महाअभियान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर कोविड – 19 वेक्सिनेशन हेतु 17 सितम्बर को लगेगा महाअभियान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।


                                  समस्तीपुर कोविड – 19 वेक्सिनेशन हेतु 17 सितम्बर को लगेगा महाअभियान 

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड -19 वैक्सीनेशन महाअभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन सह स्वनियोजन, समस्तीपुर, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति, कार्यक्रम पदाधिकारी बाल विकास परियोजना, कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका समस्तीपुर एवं वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। आगामी कोविड -19 वैक्सीनशन महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए। पिछले कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान में समस्तीपुर जिले ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया था। इस बार जिले को कुल 2 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें आशा आंगनबाड़ी जीविका एएनएम इन सब की सतत भागीदारी शामिल होगी। महाअभियान के पूर्व सभी संबंधित आशा, आंगनबाड़ी, जीविका कम से कम 100 बेनिफिसरी का लिस्ट तैयार रखेंगे ताकि ससमय वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 7 से 8 बजे के बीच में शुरू करने का निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों के वैक्सीनेशन केंद्र पर आने जाने हेतु आवश्यकता के अनुसार गाड़ी की व्यवस्था करने का निर्देश सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैक्सीनेशन कार्य हेतु संकीर्ण जगहों पर आने जाने के लिए 4 – 4 मोटरसाइकिल रखने का भी निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े सभी एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर को 1 दिन पूर्व वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया। आवश्यकता के अनुसार यदि एएनएम या कंप्यूटर ऑपरेटर की कमी होती है तो प्राइवेट तौर पर उन्हें रखा जा सकता है जिसका भुगतान संबंधित पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेंगे कि वैक्सीनेशन का कार्य ससमय हो रहा है अथवा नहीं या वैक्सीनेशन कार्य में कोई कठिनाई तो नहीं उत्पन्न हो रही है। वैक्सीनेशन कार्य में यदि कोई कठिनाई होती है तो पुलिस बल की गस्ती भी की जाएगी, इस हेतु सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन कार्य में कार्यरत वैक्सीनेटर, ड्राइवर, एएनएम इत्यादि को इस बार विशेष भत्ता भी दी जाएगी। सभी वैक्सीनशन केंद्र पर बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड -19 वैक्सीनेशन महाअभियान का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी एवं जीविका को दिया गया। सभी सेशन साइट जो विद्यालय में है चल रहे है उन्हें 17 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे से खोलने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड -19 वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसकी सतत जांच सह निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!