मैनपुरी शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कार्य करें खंड शिक्षाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कार्य करें खंड शिक्षाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।


                            मैनपुरी शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कार्य करें खंड शिक्षाधिकारी

 

 

शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कार्य करें खंड शिक्षाधिकारी:बीएसए मैनपुरी। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को समय से औचक निरीक्षण के साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास किए जाने को कहा है।बीएसए कमल सिहं ने बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए कि सभी अपने- अपने विकास खंड में स्कूलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षणों की रिपोर्ट उनके कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों और शिक्षक- शिक्षिकाओं को निर्देश दिए कि वे समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। शिक्षक- शिक्षिकाओं के पास आईकार्ड जरूरी है। स्कूल में एक फ्लैक्स तैयार कर उस पर सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारियों के फोटो पद नाम सहित चस्पा कराए जाएं। स्कूलों में बच्चों को साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। पाठ्यक्रम महीने के हिसाब से विभाजित कर बच्चों को शिक्षा दी जाए। कमजोर बच्चों को समूह बनाकर शिक्षा प्रदान की जाए। छात्रों की मासिक प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जाए। बीएसए ने स्पष्ट कहा कि शिक्षण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। गौरतलब है कि एडी बेसिक को बुधवार को जिले के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर निम्न मिला था। और जिलाधिकारी ने भी बैठक में नाराजगी प्रकट की थी। दोनों अधिकारियों की नाराजगी के बाद बीएसए ने बृहस्पतिवार को ये आदेश जारी किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!