अयोध्या जिला पंचायत सदस्य तारून द्वितीय हरिशचन्द्र निषाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या जिला पंचायत सदस्य तारून द्वितीय हरिशचन्द्र निषाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।


       अयोध्या जिला पंचायत सदस्य तारून द्वितीय हरिशचन्द्र निषाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या जनपद के विकास खण्ड तारून के सोनेडाड़ निवा सियों ने जिला पंचायत सदस्य तारून द्वितीय हरिशचन्द्र निषाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा ज्ञापन ,उन सभी ने मांग पत्र मे कहा है कि तमसा नदी के कछार के किनारे तराई क्षेत्र में बसा गांव अधिक जलभराव व बांढ से प्रभावित है जिले में तीन दिन लगातार हुई बरसात मे कई कच्चे मकान हुए धराशायी,और कुछ कच्चे मकान गिरने के कगार है ,बाढ के कारण किसानो की फसल हुई जलमग्न ,फसलो को काफी नुकसान पहुंचा हैं।जलभराव के चलते गांव टापू नुमाे दिखाई पड़ रहा है,जलभराव के चलते आवा गमन हेतु घोर समस्या है,बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव निम्न है देवापट्टी तारडीह, घूरीटीकर,गयासपुर,कन्धारपुर,बरेहटा,आदि गांव जो तमसा नदी के चपेट मे है,जहां तमसा नदी का विकराल रूप दिखता नजर आ रहा है।बाढ ग्रस्त गांवो में सरकरी योजनाओं का लाभ व राहत सामग्री पहुचाने सहित मांग की गई है, ज्ञापन सौपने वालों में हरिशचन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत तारून द्वितीय, ओमकारगुप्त प्रधान, अनुज कुमार सिंह प्रधान, हरिहरप्रसाद निषाद प्रधान भावापुर,कुलदीप निषाद प्रधान जैनपुर,अशोक कुमार गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि महानमऊ,शिवमंगल निषाद, कर्मवीर,कामता प्रसाद,रामसुमेर,मंजीत कुमार, पवन निषाद, राजबली निषाद, दीपू कोरी,गया प्रसाद सदस्य छेत्र पंचायत, तुलसीराम,मग्घू,रामबक्श,पवनकुमार,बीडीसी,बालकराम राजकरन यादव,संजय कुमार,शिवनाथ,अभिनाश,धर्मेन्द्र,मंगल,गंगाराम,कई लोग रहे शामिल।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!