गोला खीरी ग्राम रोशन नगर पोस्ट कोटवा जिला लखीमपुर खीरी गांव में शौचालय बना हुआ है उसमें सारी गंदगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
गोला खीरी : ( संदीप कुमार- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 22 – सितम्बर – 2021- बुधवार ।
गोला खीरी ग्राम रोशन नगर पोस्ट कोटवा जिला लखीमपुर खीरी गांव में शौचालय बना हुआ है उसमें सारी गंदगी
ग्राम रोशन नगर पोस्ट कोटवा जिला लखीमपुर खीरी गांव में शौचालय बना हुआ है उसमें सारी गंदगी लैट्रिन दरवाजे के ऊपर लौकी का पेड़ उगा हुआ है अगर लैट्रिन सफाई होती है लैट्रिन मैं दरवाजे के ऊपर पौधे और ईट पत्थर मिट्टी सारी गंदगी नहीं मिलती राम लड़ाईते के मकान के सामने बनी हुई है लैट्रिन वह कहती हैं यहां पर कोई लैट्रिंग सफाई नहीं करने आता मैं खुद करता हूं वह जब आती हैं तब लैट्रिन में बाहर झाड़ू लगा देती हैं वीडियो बना लेती हैं वह भेज देती हैं लैट्रिन की सफाई हम करते हैं लैट्रिन में इस समय सारी गंदगी पड़ी हुई है ग्राम सभा में जो अधिकारी बनाया गया है शौचालय की देखभाल करने के लिए वाह दिन में एक बार जरूर जा सकता है लेकिन महीने में एक बार शौचालय जाती हैं वह शौचालय के बाहर झाड़ू लगाती हैं वीडियो बना लेती हैं महीने में पेमेंट ले लेते हैं इसकी कोई अधिकारी देखभाल नहीं कर रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |