हारे हुए प्रधान प्रत्याशी के द्वारा निर्वाचित प्रधान की हत्या की साजिश बेनकाब, कान्ट्रैक्ट किलर पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हारे हुए प्रधान प्रत्याशी के द्वारा निर्वाचित प्रधान की हत्या की साजिश बेनकाब, कान्ट्रैक्ट किलर पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

कुशीनगर:(जितेंद्र भारती -ब्यूरो रिपोर्ट )


कुशीनगर:हारे हुए प्रधान प्रत्याशी के द्वारा निर्वाचित प्रधान की हत्या की साजिश बेनकाब, कान्ट्रैक्ट किलर पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

सलेमगढ़/कुशीनगर, दिनांक 24/25.09.2021 की रात्रि जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक रामकोला की संयुक्त टीम के द्वारा घेघहवा टोला नहर मोड़ टेकुआटार पर 02 बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेढ हुई।विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में गणेश तिवारी ग्राम खैरटवा थाना रामकोला प्रधान पद का प्रत्याशी था। परन्तु चुनाव में वह पराजित हो गया था और ग्राम खैरटवा के रहने वाले रामसेवक कुशवाहा ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। इसी बात से छुब्ध होकर रंजिश रखते हुए हार का बदला लेने के लिए गणेश तिवारी के द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या कराने की साजिश काफी दिनों से रची जा रही थी। गणेश तिवारी को पूर्ण विश्वास था कि रामसेवक कुशवाहा की हत्या के बाद ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो जायेगा और पुनः निर्वाचन होगा जिसमें उसकी ग्राम प्रधान बनने की महत्वाकांक्षा पूरी हो जायेगी। इसी साजिश के क्रम में गणेश तिवारी के द्वारा दिनांक 15.09.2021 से 21.09.2021 तक अपने आप को पूर्व में पंजीकृत असंज्ञेय अपराध जैसे छोटे प्रकरण में जिला कारागार देवरिया में निरुद्ध रखा था एवं जमानत नहीं कराया था ताकि सुपारी किलर विकास सिंह के द्वारा हत्या की घटना कारित करने के बाद गणेश तिवारी के उपर कोई आरोप न लग सके।उक्त घटना हेतु गणेश तिवारी द्वारा विकास सिंह पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह सा0 पिपरपाती थाना लालगंज जनपद बस्ती को रामसेवक की हत्या के लिए 03 लाख रुपये की सुपारी दिया गया था। मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों अपराधी वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या करने हेतु जा रहे हैं इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुच कर नाकाबन्दी कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा तेज गति से मोटरसाईकिल भगाने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त विकास सिंह घायल हुआ है जो उपचाराधीन है व दुसरा अभियुक्त गणेश तिवारी पुलिस टीम पर फायर करते हुए खेतों में भाग गया था जिसको काफी खोजबीन एवं प्रयास के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त विकास सिंह बिहार व उत्तर प्रदेश के कई माफियाओं के सम्पर्क में रहकर पैसे लेकर हत्या व अन्य जघन्य अपराध करता है। इसके विरुद्ध बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या व जघन्य अपराध के कई अभियोग पंजीकृत हैं तथा गणेश तिवारी वर्ष 2005 में थाना रामकोला से हत्या के एक मुकदमें में आरोपी है जमानत पर बाहर है और जिसका मुकदमा मा0 न्यायालय में विचाराधीन है। दौरान मुठभेढ एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है जो उपचाराधीन है।*नोट- ज्ञातव्य है कि जनपद कुशीनगर पुलिस की सक्रियता से हत्या जैसी जघन्य घटना कारित होने से बच गई।उक्त पुलिस मुठभेढ की घटना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सम्मिलित समस्त पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25000/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है।

जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!