लखीमपुर खीरी : दिनांक 23.09 .2021को ग्राम कोढैय्या थाना नीमगांव खीरी के निवासी अशोक कुमार पुत्र श्री सल्हूराम एवं उनकी बहू किरन देवी , शांति देवी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मानसी देवी के घर में घुसकर दबंगो ने किया हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी 🙁 सुमन -ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : दिनांक 23.09 .2021को ग्राम कोढैय्या थाना नीमगांव खीरी के निवासी अशोक कुमार पुत्र श्री सल्हूराम एवं उनकी बहू किरन देवी , शांति देवी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मानसी देवी के घर में घुसकर दबंगो ने किया हमला
लखीमपुर खीरी : दिनांक 23.09 .2021को ग्राम कोढैय्या थाना नीमगांव खीरी के निवासी अशोक कुमार पुत्र श्री सल्हूराम एवं उनकी बहू किरन देवी , शांति देवी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मानसी देवी के घर में घुसकर प्रदीप वर्मा पुत्र नत्थू लाल ने हाथ में नाजायज तमंचा लेकर तथा केशव वर्मा पुत्र नत्थू लाल के हाथ में धारदार बांका तथा ताना वर्मा पुत्र राम सागर अपने हाथ में तलवार तथा विजय वर्मा पुत्र नत्थू लाल शोभित पुत्र सरवन लाल के हाथ में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया जिससे प्रार्थी अशोक कुमार के नाक पर तथा बहू किरन देवी के सर पर जानलेवा हमला किया तथा सर में गंभीर चोटें आई बहु किरण देवी पत्नी रामासरे के साथ छेड़छाड़ की गई तथा पुत्री मानसी देवी के गर्दन पर चोट आई विपक्षियों द्वारा लाठी-डंडों से जान से मार देने की नियत से हमला किया गया और प्रार्थी गणों को खोज रहे हैं जान से मारने के लिए धमकी दे रहे हैं प्रार्थी अशोक कुमार ने थाना नीमगांव में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती जी सुनील चौधरी,अजय कुमार मित्रा , हेमराज गौतम, महेश प्रसाद प्रधान व दलित पैंथर की समस्त टीम एवं पत्रकार बंधु आदि के द्वारा थाना नीमगांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |