समस्तीपुर :डाo राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर :डाo राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :(जकी अहमद-ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर :डाo राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह

डा0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अहिंदीभाषी छात्रों और वैज्ञानिकों में भी हिंदी भाषा प्रचलित हो गई है और वे अच्छी हिंदी बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने को लेकर विश्वविद्यालय सतत प्रयत्नशील है। हिंदी को लेकर किया जा रहे कार्यों को लिए कुलपति ने राजभाषा अधिकारी ड0 शंकर झा की सराहना की। हिंदू पखवाड़े के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में श्री शिवम सुदामा, टीसीए डोली प्रथम रहे जबकि गैर हिंदीभाषी प्रतियोगिता में श्री सुमित सुमन यादव ने बाजी मारी। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता के गैर हिंदीभाषी वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी अवं वानिकी कालेज पिपरा कोठी प्रथम रहा। जिसमें पक्ष में सुश्री अनन्या जार, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय पूसा तथा विपक्ष में सुश्री परना चटर्जी ने प्रथम स्थान हासिल किया। हिंदीभाषी वर्ग में तिरहुत कृषि महाविद्यालय की टीम प्रथम रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में सुश्री श्याली कुमारी तथा विपक्ष में श्री ऋषभ सिन्हा प्रथम रहे। हिंदी टिप्पणी आलेखन प्रतियोगिता में श्री क्षत्रपति मिश्र, सहायक, विश्व विद्यालय पुस्तकालय प्रथम जबकि श्री अरुण कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तकनीकी आलेखन प्रतियोगिता में जा मुकेश श्रीवास्तव प्रथम जबकि डा0 शिवनाथ सुमन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी कालेज ने प्रथम स्थान हासिल किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर श्रेणी में श्री सैनिक पाल प्रथम जबकि स्नातक श्रेणी में श्री प्रणव कुमार निराला प्रथम रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सुश्री एश्वर्या कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सतीश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक शिक्षा डा0 एमएन झा, कुलसचिव डीपी श्रीवास्तव एवं राजभाषा अधिकारी डाा0 एमएन झा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान विश्व विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष डा0 राकेश मणि शर्मा, डा0 सोमनाथ राय चौधरी, समेत विभिन्न निदेशक एवं अधिष्ठाता, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!