समस्तीपुर विभूतीपुर थाना क्षेत्र के भोज में सिगरेट नहीं देने पर युवक को मारी गोली – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर विभूतीपुर थाना क्षेत्र के भोज में सिगरेट नहीं देने पर युवक को मारी गोली

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – सितम्बर – 2021-सोमवार ।


                        समस्तीपुर विभूतीपुर थाना क्षेत्र के भोज में सिगरेट नहीं देने पर युवक को मारी गोली

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर गांव में भोज खाने के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान हरेराम प्रसाद सिंह का पुत्र बृजेश कुमार के रूप में किया गया है। जिसका स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल बृजेश के दादी का शनिवार को श्राद्धकर्म था जिसमें ग्रामीण लोग भोज खा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही पंकज कुमार एवं रमन कुमार पिता-पुत्र सहित अपने साथियों के साथ वहां भोज खाने आए थे। भोज खाने के बाद बृजेश से सिगरेट देने का मांग किया। चूंकि बृजेश पान का दुकान चलाता था । अपने दादी के श्राद्धकर्म में व्यस्त रहने के कारण बृजेश सिगरेट देने से असमर्थता जाहिर किया। इसी आक्रोश में वह गाली गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो गए। जिसका विरोध करने पर दोनों पिता-पुत्र अपने साथियों को बुलाकर गोली चलाने लगा। जिसमें बृजेश के गल्फरा एवं बांह में गोली लग गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर भोज खाने आए लोग वहां पहुंचे एवं गोलीबारी कर रहे लोगों को घेरने लगा। जिसमे पिता पुत्र पिस्टल के साथ पकड़े गए। वहीं उनके सहयोगी भागने में सफल रहे। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पिता – पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है तथा फायर किए गए पिस्तौल की बरामदगी नहीं हो पाई है। इसके लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!