समस्तीपुर दलसिंगसराय उपकारा में चलाया गया जागरूकता कार्यशाला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – सितम्बर – 2021-सोमवार ।
समस्तीपुर दलसिंगसराय उपकारा में चलाया गया जागरूकता कार्यशाला
दलसिंगसराय उपकारा में चलाया गया जागरूकता कार्यशाला। उप कारा दलसिंहसराय में महिला बंदियों के बीच राष्ट्रीय पोषण माह 2021 अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला सह पोषण आहार स्टॉल कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन अधीक्षक श्रीमती स्नेहलता ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बच्चों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की पोषण स्थिति में सुधार के लिए हर साल सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की पोषण माह, पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष केशव किशोर प्रसाद ने कहा की पोषण अभियान कुपोषण की समस्या की ओर देश का ध्यान आकर्षित करता है और इसका उद्देश्य मिशन मोड में इसका समाधान करना है। जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा की पोषण माह का इरादा पोषणअभियान के समग्र लक्ष्यों को एक सामंजस्यपूर्ण तरीके से तेजी से प्राप्त करना है। इस अवसर पर पुस्तक किताब महिला बंदियों को दी गई। साथ ही हरी सब्जियों एवं मौसमी फलों का भी स्टॉल लगाया गया। मौके पर ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार, समाज सेवी मनोज कुमार एवं मो0 जावेद ने कार्यक्रम को संबोधित किया है। धन्यवाद ज्ञापन सहायक उपाधीक्षक संजय कुमार ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |