समस्तीपुर मंडल में चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर मंडल में चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – सितम्बर – 2021-सोमवार ।


                                 समस्तीपुर मंडल में चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान
मंडल में चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार एवं श्री सरस्वती चन्द्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर 15 दिवसीय सघन टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 25.09.2021 एवं 26.09.2021 को समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर – बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर- दरभंगा- जयनगर, सहरसा- मानसी आदि रेलखंडों पर टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया। इस टिकट जाँच अभियान का मुख्य उददेशय यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है। विदित हो कि समस्तीपुर मंडल में अधिकतर मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो चुका है। मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के सभी श्रेणियों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य है वहीं सवारी गाड़ियों में अनारक्षित यात्रा टिकट लेकर यात्रा की जा सकती है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को उचित यात्रा टिकट लेकर हीं यात्रा करने हेतु जागरूक किया जा रहा जिसके लिए विभिन्न माध्यमों यथा उद्घोषणा, सोशल मिडिया आदि का उपयोग किया जा रहा है। विशेष टिकट जाँच अभियान चलाकर वैसे यात्री जो बिना उचित यात्रा टिकट के यात्रा करते हुए पाये जाते हैं उनसे नियमानुसार प्रभार लिया जाता है तथा उन्हें भविष्य में बिना टिकट यात्रा ना करन हेतु भी जागरूक किया जाता है। इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया जिनसे निर्धारित प्रभार के रूप में लगभग 28,40,050/- रूपये लिए गए। श्री प्रसन्न कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जाँच) ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे बिना टिकट यात्रा ना करें, यात्रा करते हुए यात्रा टिकट स्टेशन स्थित आरक्षित/अनारक्षित टिकट खिड़की अथवा मोबाईल एप का प्रयोग किया जा सकता है। इस विशेष टिकट जांच अभियान में श्री पी.आर. पी. सिंह, ACM(कोचिंग), मो. फ़ैज़ान अनवर, ACM(TC) एवं मंडल के सभी वाणिज्य निरीक्षकों को भी लगाया गया है जो अलग अलग टिकट जांच दल का नेतृत्व कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!