अयोध्या पोषण अभियान के तहत दी गई जानकारी घर की दैनिक उपयोगी खद्यान सामग्री का मिश्रण से पौष्टिक आहार तैयार कर कुपोषण को दूर भगाने में मिलेगी मदद्
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
अयोध्या पोषण अभियान के तहत दी गई जानकारी घर की दैनिक उपयोगी खद्यान सामग्री का मिश्रण से पौष्टिक आहार तैयार कर कुपोषण को दूर भगाने में मिलेगी मदद्
पोषण अभियान के तहत दी गई जानकारी ,घर की दैनिक उपयोगी खद्यान सामग्री का मिश्रण से पौष्टिक आहार तैयार कर कुपोषण को दूर भगाने में मिलेगी मदद् अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खंड बीकापुर के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण कार्यशाला में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कार्यशाला में उपस्थित आंगनबाड़ी, आशा बहू एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने कहा । ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा ने महिलाओं को बताया कि हमारे आसपास तथा घरों में बहुत सारी सामग्री रहती है परंतु उसकी पौष्टिकता एवं उसके सही ढंग से समयानुसार उपभोग के संबंध में ज्ञान न होने के कारण हम उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं
और अज्ञानता बस हमारे बच्चे एवं परिवार कुपोषण का शिकार हो जाते है ।ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा ने प्रत्येक घर के आसपास खाली जमीनों पर पोषण वाटिका लगाने पर बल दिया उन्होंने बताया की पोषण वाटिका में मुख्य रूप से सहजन, आंवला, पपीता, अमरूद, के साथ सब्जियों में पालक, मेथी, बथुआ, परवर, करेला, लौकी, कद्दू आदि को उगाकर व उसका सेवन कर कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकता है कार्यशाला में स्टाल के माध्यम से सब्जियों एवं फलों की गुणवत्ता , उस से बनाई गई खाद्य सामग्री से कुपोषण दूर करने के संबंध में सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजरों द्वारा जानकारी दी गई।कार्यशाला में सीडीपीओ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम कराया गया। सीडीपीओ ने विभागीय सेवाओं के संबंध में भी जानकारी दिया।कार्यशाला में आरबीएसके की डॉ प्रतीक्षा इन्फैंटोमीटर एवं स्टेडियोमीटर (लंबाई नापने वाला यंत्र), वजन मशीन के उपयोग के संबंध में जानकारी दिया।सहायक विकास अधिकारी कृषि रन बहादुर सिंह ने पोषण वाटिका के रखरखाव की जानकारी दिया सुपरवाइजर वंदना श्रीवास्तव ने घर में उपलब्ध सामग्री द्वारा आहार को किस प्रकार पौष्टिक बनाया जाए उसका प्रदर्शन कर बताया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा द्वारा इस्माइलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा , मलेथूकनक की सुशीलादेवी, रामपुर भगन की शिवरात्रि, तोरो माफी की संगीता को इन्फैंटोमीटर , विभागीय कार्य में सक्रिय योगदान के लिए तोरो माफी की आंगनबाड़ी मुन्नी मौर्य, मलेथूकनक की सुशीला देवी, खेवली की उपमा सिंह को एवं आशा बहू रामपुर भगन सुधा गुप्ता, सूरसरायकी निशा पांडे एवं चौरे चंदौली की श्रीमती शर्मा को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यशाला में मुख्य रूप से सुपरवाइजर संतोष वर्मा, आरती रावत, उर्मिला पांडे, कनिष्ठ लिपिक मीनू चौधरी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंका रंजन एवं विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी अवनीश शुक्ला, बीएमएम भूपेंद्र चौधरी, प्रमोद पांडे, राज कांत मिश्रा , एएनएम अरुणा चौधरी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |