लखीमपुर खीरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्रा को गणेश शंकर विद्यार्थी स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( सम्पादक मुकेश भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
लखीमपुर खीरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्रा को गणेश शंकर विद्यार्थी स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया
कोविड काल एवं सत्र 2020-21 में उत्कृष्ट कार्यों व एन एस एस में सकारात्मक नेतृत्व के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्रा को गणेश शंकर विद्यार्थी ” स्वर्ण पुरस्कार ” प्रदान किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में दिनांक 24 सितम्बर 2021 को किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वन्दना पाठक ,विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री अनिल कुमार यादव,डीन प्रोफेसर सुधीर अवस्थी,प्रोफेसर सुधांशु पांनडया,प्रोफेसर आर के अवस्थी, वित्त अधिकारी श्री पी एस चौधरी राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ के एन मिश्रा तथा विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के सभी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ डी एन मालपानी ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ डॉ सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में 24 सितम्बर 2017 को एन एस एस के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ था। महाविद्यालय एवं जनपद के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि डॉ चन्द्रा ने अथक परिश्रम एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए एन एस एस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ सामुदायिक सेवा व उच्च शिक्षा में नवचार किया,जिसके लिए उन्हें स्थापना दिवस पर यह सम्मान मिला। डॉ सुभाष चन्द्रा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 2020 में उत्तर प्रदेश राज्य एन एस एस टीम लीडर, राष्ट्रीय युवा संसद 2019 में जिला नोडल अधिकारी,उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती समारोह 2020 में राज्य कोर कमेटी के सदस्य,जिला नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान, कॉर्डिनेटर स्वच्छता अभियान, कोर्डिनेटर कोविड बचाव जागरूकता अभियान आदि के रूप में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया है।उल्लेखनीय है कि डॉ सुभाष चन्द्रा को विशिष्ट सेवा सम्मानसामुदायिक सेवा, कोरोना वारियर्स सम्मान तथा मतदाता जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ डी एन मालपानी प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर खीरी, उ.प्र.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |