समस्तीपुर भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा भारत के 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा भारत के 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)

समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 02 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


                   समस्तीपुर भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा भारत के 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव

भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा भारत के 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इंडिया फ्रीडम 2.0 के अंतर्गत प्लास्टिक टाइड टर्नर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्लास्टिक वारियर्स कार्यक्रम। भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा भारत के 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इंडिया फ्रीडम 2.0 के अंतर्गत प्लास्टिक टाइड टर्नर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्लास्टिक वारियर्स कार्यक्रम की शुरुआत किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश कुमार जिला संगठन आयुक्त श्री चितरंजन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष डॉक्टर दुर्गानंद चौधरी के द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का दंश पूरा विश्व झेल रहा है, और उसमें प्लास्टिक का प्रयोग हमारी जीवन शैली बन गई है। प्लास्टिक का उपयोग मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है, और इसी समस्या पर ध्यान देते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ और भारत स्काउट और गाइड के संयुक्त तत्वावधान में फ्री सिंगल यूज प्लास्टिक इंडिया की मुहिम चलाई जाएगी। जिले के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड के द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक वर्जन का शपथ दिलवाया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश कुमार ने कहा कि परिस्थितिजन्य समस्या जो हमारे बीच है, ग्लोबल वार्मिंग की जो समस्या हमारे बीच है, प्रकृति ने जो हमें संसाधन दिया है, उसका संधारण हमें ही करना है, उसकी सुरक्षा हमें ही करनी है। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा और भारत स्काउट और गाइड का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दुर्गानंद चौधरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने किया। मौके पर भारत स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर संजय कुमार झा, विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार, सुजीत झा, सुशील कुमार सिंह, सुनील पासवान, रविंद्र कुमार, राजीव लोचन, बृजेश कुमार, गौतम भारती, डॉक्टर त्रिभुवन नारायण मिश्र, शिक्षिका कुमारी रूपा ठाकुर, अनुराधा कुमारी, गजाला जबीं, किरण कुमारी, सुश्री गायत्री, रुचिका रानी,तलत जबीन आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!